अपडेटेड 21 November 2022 at 16:04 IST

N Jagadeesan: तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने ऐसा क्या कर दिया कि CSK फैंस दुखी हो गए?

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ओपनर नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने सोमवार को अपनी तूफानी से सबका दिल जीत लिया।

Follow :  
×

Share


PC: @Chennaiipl-Twitter | Image: self

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ओपनर नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने सोमवार को अपनी तूफानी से सबका दिल जीत लिया। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अरुणाचल (Arunachal) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जगदीसन ने 277 रनों की पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल हैं। इसके साथ ही वो लिस्ट-ए क्रिकेट के किसी मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

लेकिन नारायण जगदीसन के इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल टीम CSK के फैंस नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल, आगामी सीजन से पहले एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने तमिलनाडु के खिलाड़ी जगदीसन को रिलीज करने का फैसला किया। लेकिन, वो डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बैटिंग से तहलका मचा रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार पांच पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें बाहर कर बड़ी गलती कर दी है। 

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु बनाम अरुणाचल मैच 

तमिलनाडु बनाम अरुणाचल के बीच हुए मैच की बात करें तो जगदीसन की शानदार पारी की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 506 रनों का पहाड़ खड़ा कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल की टीम महज 71 रनों पर ढेर हो गई और तमिलनाडु ने ये मुकाबला 435 रनों से जीत लिया। 

यह भी पढ़ें- N Jagadeesan: तमिलनाडु के खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में मचाया गदर, एक ही पारी में बना दिए कई सारे रिकॉर्ड

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 November 2022 at 16:04 IST