अपडेटेड 10 January 2025 at 17:31 IST
वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 19 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा सहित कई महान क्रिकेटर शामिल होंगे।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 19 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा सहित कई महान क्रिकेटर शामिल होंगे। यह समारोह 12 जनवरी से शुरू होगा। इस मौके पर पूर्व कप्तान रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे, दिलीप वेंगसरकर, सूर्यकुमार यादव और डायना एडुल्जी के शामिल होने की उम्मीद है।
मुख्य समारोह में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुंबई के दिग्गज पुरुष और महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगे। एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, मैं सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इस महत्वपूर्ण मौके का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। हमारे महान नायक इस समारोह में हमारे साथ शामिल होंगे और साथ मिलकर हम वानखेड़े स्टेडियम की समृद्ध विरासत का जश्न मनायेंगे जो मुंबई का गौरव है। ’’
एमसीए 19 जनवरी को एक ‘कॉफी टेबल बुक’ जारी करेगा जबकि एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। एमसीए इस मौके पर मैदानकर्मियों के अलावा मुंबई टीम के उन सदस्यों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने 1974 में वानखेड़े स्टेडियम में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 17:31 IST