अपडेटेड 17 November 2022 at 19:28 IST
MS Dhoni, विराट कोहली या रोहित शर्मा? T20I में कौन है भारत का सबसे सफल कप्तान?
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कुल 72 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 41 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है।
भारतीय क्रिकेट में कप्तान को सबसे अधिक दर्जा दिया जाता है, जब टीम को जीत मिलती है तो सबसे ज्यादा मान और सम्मान कप्तान को ही मिलता है, लेकिन अगर टीम हार जाए तो सबसे अधिक आलोचना भी उसी कप्तान के हिस्से आती है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) पर फैंस का गुस्सा फूटा था, वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टारगेट किया।
पिछले एक दशक में एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम की अहम कड़ी साबित हुए हैं। बारी-बारी से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इन तीनों को कप्तानी का जिम्मा सौंपा। इस आर्टिकल में आइए नजर डालते हैं कि इन तीनों में बतौर कप्तान किसका रिकॉर्ड कैसा रहा है
धोनी, विराट या रोहित, कौन है टी20 का सफल कप्तान?
MS Dhoni: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने कुल 72 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 41 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। इस लिहाज से देखें तो उनका जीत प्रतिशत 59.2 का रहा है।
Virat Kohli: विराट कोहली की पहचान दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को एक अलग ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया। लेकिन व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वो टीम को आईसीसी टूर्नामेंट जीताने में असफल रहे। विराट कोहली ने 50 T20I मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 30 मुकाबलों में जीत मिली है। इस मामले में उनका विनिंग प्रतिशत 64.58 का रहा है।
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ: प्रैक्टिस के दौरान संजू सैमसन ने जड़ा 'No-Look Six', Video देख आप भी करेंगे तारीफ
Rohit Sharma: आईपीएल में अपनी कप्तानी से छाप छोड़ने वाले रोहित शर्मा को विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी सौंपी गई। स्टार बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर भी अपनी लीडरशिप से प्रभावित किया और इस दौरान टीम को कई यादगार जीत मिली। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वो अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब नहीं हुए। रोहित शर्मा ने अबतक कुल 51 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें से 39 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है। जीत प्रतिशत के लिहाज से देखें तो रोहित का पलड़ा एमएस धोनी और विराट कोहली से भारी रहा है। उनकी कप्तानी का विनिंग प्रतिशत 76.47 है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 November 2022 at 19:27 IST