अपडेटेड 31 May 2024 at 09:14 IST

'तेरी सर्जरी मैं कराउंगा...' धोनी ने मैदान में घुसे फैन से किया ये वादा, दिल जीत रहा VIDEO

MS Dhoni Fan: फैन ने कहा कि मैदान पर उनके और धोनी के बीच करीब 21 सेकेंड तक बातचीत हुई और माही ने उनसे वादा किया।

Follow :  
×

Share


धोनी ने फैन से किया वादा | Image: ipl/x

MS Dhoni Fan Invader: एमएस धोनी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन हैं। आईपीएल 2024 के दौरान एक मैच में माही का जबरा फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा और थाला के पैर पकड़ लिए। अब उसी युवा फैन ने बड़ा दावा किया है और बताया है कि धोनी और उनके बीच क्या बातचीत हुई।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान जब एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक फैन मैदान में घुस गया। उसने माही के पैर छूए और CSK के स्टार खिलाड़ी से उसे गले लगा लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

'तेरी सर्जरी मैं देख लूंगा...'

सुरक्षा घेरा तोड़कर धोनी के पास पहुंचने वाले फैन ने अब बड़ा खुलासा किया है। एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उसने बताया कि मैदान पर उनके और धोनी के बीच करीब 21 सेकेंड तक बात हुई। माही से मिलकर वो पागल हो गया था, इस दौरान थाला ने उनसे एक वादा किया।

फैन ने इंटरव्यू में कहा, ''मैं तो अपने अंदर में ही खोया हुआ था। जब माही भाई दौड़े तो मुझे लगा वो नहीं मिलेंगे। फिर मैंने हाथ खड़ा किया और चिल्लाया... सर। फिर माही ने बोला कि अरे मैं मस्ती कर रहा हूं यार। इसके बाद तो मैं पागल हो गया। मैं उनके पैरों में गिरा, फिर उन्होंने मुझे खड़ा किया और गले से लगाया। वो फीलिंग मैं आपको बता नहीं सकता।

फैन ने आगे बताया, ''मैंने उनसे कहा कि माही भाई पूरी दुनिया में आपका सबसे बड़ा फैन मैं हूं, मैं नहीं तो कोई नहीं। फिर उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और मैं तो पिघल गया वहां पर यार। फिर धोनी ने पूछा कि तुम्हारी सांस क्यों फुल रही है। मैंने कहा कि मैं दौड़कर आया हूं और नाक की दिक्कत है। मैंने कहा कि मैं आपसे मिलना चाहता था और इसके बाद मेरी नाक की सर्जरी है माही भाई ने कहा कि तू इसकी टेंशन ना ले, मैं संभाल लूंगा। मैं कराउंगा तेरी नाक की सर्जरी।''

फैन ने कहा कि पूरे स्टेडियम में शोर मच रही थी और मेरे और उनके बीच करीब 21 सेकेंड तक बातचीत हुई। माही भाई ने मुझसे कहा कि घबरा मत तुझे कोई कुछ नहीं करेगा। उस वक्त तो मेरे आंख से आंसू ही नहीं रुक रहे थे। इसलिए तो सब कहते हैं 'थाला फॉर अ रीजन।''

इसे भी पढ़ें: हार्दिक की शादी में पंडित थे परेशान, नहीं मिला नताशा का परिवार तो इस खिलाड़ी ने किया कन्यादान


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 09:14 IST