अपडेटेड 15 June 2024 at 19:40 IST

VIRAL VIDEO: क्रिकेट को लेकर मां का ऐसा जुनून कि बन गई बॉलर, नन्हें बेटे को कराई जबरदस्त प्रैक्टिस

दुनियाभर में इन दिनों क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है और इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी दिख रही है।

Follow :  
×

Share


क्रिकेट को लेकर जुनूनी मां ने नन्हें बेटे को कराई जबरदस्त बैटिंग प्रैक्टिस | Image: X

Cricket Viral Video: पूरी दुनिया में इस वक्त क्रिकेट (Cricket) का खुमार छाया हुआ है। अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है। भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि भारत (India) सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुकी है। भारत ने अब तक लगातार तीन मैच जीते हैं। एक तरफ जहां टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ एक मां क्रिकेट को लेकर इतनी जुनूनी है कि अपने नन्हें बेटे को जबरदस्त प्रैक्टिस करवा रही है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस नन्हें बच्चे की मां क्रिकेट को लेकर इतनी जुनूनी दिख रही है कि वो खुद बॉलर बन गई और अपने बेटे को जबरदस्त बैटिंग प्रैक्टिस करवाई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये नन्हां सा बच्चा अपनी मां की गेंदों पर जबरदस्त शॉट लगा रहा है। सोशल मीडिया पर मां-बेटे की जोड़ी छा गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है-

जिंदगी पहली गुरु मां ही होती है। 

बता दें कि हमारे देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। आज के समय में हर मां-बाप चाहता है कि उसका बेटा या बेटी क्रिकेटर बने, इसलिए वो बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने में लगा देते हैं। जैसा कि इस वीडियो में ये मां कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले ये मां अपने बच्चे के पैड और जूते के फीते बांधती है और फिर गेंद हाथ में लेकर प्रैक्टिस करवानी शुरू करती है। ये बच्चा भा काफी जबरदस्त शॉट खेलता हुआ नजर आ रहा है। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि भारत में क्रिकेट को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में कुछ बच्चों का क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा ही रह जाता है, लेकिन कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और इस वीडियो को देखकर लगता है कि ये मां अपने बेटे को क्रिकेट में आगे ले जाना चाहती है। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: T20 World Cup में जलील हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने ये बयान सुनकर हो जाएंगे शर्मसार

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 19:16 IST