अपडेटेड 29 July 2024 at 19:36 IST

Team India Coach: कंफर्म हुआ टीम इंडिया का बॉलिंग कोच! इस सीरीज से संभालेगा जिम्मेदारी

भारत और श्रीलंका के बीच जारी T20 सीरीज के बीच टीम इंडिया या ये कहें कि गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को लेकर एक खबर आई है। भारत का बॉलिंग कोच कंफर्म हो गया है।

Follow :  
×

Share


श्रीलंका दौरे के बाद भारत को मिलेगा नया बॉलिंग कोच | Image: X

Team India Bowling Coach: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय श्रीलंका में है, जहां वो वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) खेल रही है। बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भारतीय टीम (Indian Team) के साथ ये पहली सीरीज है, लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर गंभीर का सपोर्ट स्टाफ कुछ अधूरा लग रहा है। 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नियुक्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) का नया सपोर्ट स्टाफ भी चुन लिया गया है, लेकिन बॉलिंग कोच (Bowling Coach) अब तक नहीं मिल पाया है, हालांकि पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले बतौर बॉलिंग कोच शामिल हैं, लेकिन वो अंतरिम तौर पर इस दौरे पर ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मगर अब खबरें हैं कि भारत का बॉलिंग कोच (Bowling Coach) कंफर्म हो गया है। वो कौन है और कब तक टीम इंडिया के साथ जुड़ेगा। आइए पूरी जानकारी बताते हैं। 

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है और दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। T20 सीरीज पर तो भारत का कब्जा हो गया है, लेकिन इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी होने वाली है और खबरें हैं कि श्रीलंका दौरे के बाद भारत को नया बॉलिंग कोच मिल जाएगा। गौतम गंभीर अपने सपोर्ट श्रीलंका दौरे पर पहुंचे हुए हैं, लेकिन ये अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्हें अपने बॉलिंग कोच की दरकार है और अब उन्हें ये मिलने वाला है। 

भारत और श्रीलंका के बीच जारी T20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के नए सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे के बाद बॉलिंग कोच मिल जाएगा और ये साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics में दिख रहा एशियाई देशों का दबदबा, अमेरिका-इंग्लैंड को दी धोबी पछाड़; मेडल टैली

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 19:36 IST