अपडेटेड 25 December 2025 at 23:10 IST
Ravi Shastri: क्या रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड के हेड कोच? एशेज में हर के बाद चर्चा तेज
Ravi Shastri: इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। एशेज सीरीज में इंग्लैड की टीम 3–0 से पीछे है। इस समय इंग्लिश टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम है, जिनकी काफी आलोचना हो रही है। उन्हें बदलने की मांग भी उठ गई है।
Ravi Shastri: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैड की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से पीछे हैं। इंग्लिश टीम एक बार फिर एशेज गंवा चुकी है। इस शर्मनाक हार के बाद मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। एशेज गंवाने के बाद कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति और उनकी चर्चित 'बैजबॉल' सोच पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को हेड कोच बनाने का सुझाव दिया है।
रवि शास्त्री को हेड कोच बनाना चाहिए-मोंटी पनेसर
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है। पनेसर ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि 'आपको सोचना होगा, ऑस्ट्रेलिया को हराना असल में कौन जानता है? आप ऑस्ट्रेलिया की मानसिक, शारीरिक और टैक्टिक रूप से कमजोरियों का फायदा कैसे उठाते हैं? मुझे लगता है कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनना चाहिए।'
ब्रेंडन मैकुलम पर उठे सवाल
इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रैंडन मैक्कुलम है। ऑस्ट्रेलिया में एशेज गंवाने के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई फैंस मैक्कुलम की रणनीति पर भी सवाल उठा रहे हैं। मैकुलम के साथ-साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की 'बैजबॉल' सोच पर भी सवाल उठने लगे हैं।
इस दिन खेला जाएगा बचे हुए 2 टेस्ट
एशेज में इंग्लैंड फिलहाल 3-0 से पीछे चल रहा है। अगर बात करें चौथे टेस्ट मैच की तो चौथा मैच 26-30 दिसम्बर और पांचवा टेस्ट 4-8 जनवरी को खेला जाएगा।
बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी में रवि शास्त्री की अहम भूमिका
बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी में रवि शास्त्री की अहम भूमिका रही है। रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को उसके ही मैदान पर दो बार मात दिया है। जी हां, पहली बार 2018–19 में और फिर 2020–21 में। ऐसे में मोंटी पनेसर ने रवि शास्त्री को इंग्लिश टीम के हेड कोच बनाने का सुझाव दिया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 23:10 IST