अपडेटेड 26 September 2024 at 08:33 IST
'बेवकूफ तू नहीं मैं हूं...' कौन कहता है MS Dhoni को गुस्सा नहीं आता? ये कहानी सुन चकरा जाएगा माथा
MS Dhoni News: मोहित शर्मा ने एक दिलचस्प किस्सा बताया जब एमएस धोनी ने CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर क्लास लगाई थी।
MS Dhoni News: चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपने ठंडे मिजाज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, ग्राउंड पर कई बार ऐसे लम्हे आए हैं जब कैप्टन कूल ने अपना आपा खोते हुए देखा गया है। CSK के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने धोनी से जुड़ी मजेदार कहानी सुनाई है।
मोहित शर्मा ने एक दिलचस्प किस्सा बताया जब एमएस धोनी ने CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर क्लास लगाई थी। मोहित ने एक पोडकास्ट के दौरान बातचीत कर खुलासा किया कि एक मैच में धोनी ने दीपक चाहर को सलाह दी थी, हालांकि उन्होंने माही की बात नहीं मानी और इसके चलते उन्हें खूब डांट पड़ी थी।
जब धोनी का आया था 'प्रचंड गुस्सा'
मोहित शर्मा ने एक पोडकास्ट में कहा कि आईपीएल में एक मैच के दौरान दीपक चाहर को नकल बॉल डालने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने एक नकल गेंद डाली थी जिसपर बाउंड्री लगी थी। इसके बाद एमएस धोनी ने उन्हें सलाह दी कि अब इस गेंद का इस्तेमाल नहीं करें। हालांकि, दीपक चाहर ने 2-3 गेंद के बाद फिर से नकल बॉल फेंका और ये गेंद बल्लेबाज के सिर के ऊपर से गई।
मोहित शर्मा ने 2 स्लोगर्स के पोडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, ''2019 की बात है, आईपीएल के एक मैच में दीपक चाहर खेल रहे थे, मैं बाहर था। चेन्नई में मुकाबला था और गर्मी से सब परेशान थे। दीपक चाहर ने एक नकल बॉल फेंकी जो फुल टॉस थी, उसपर चौका या छक्का लगा था। धोनी भाई ने उनसे कहा कि दोबारा ये गेंद ना डाले। दीपक चाहर ने 2-3 गेंद बाद फिर से नकल बॉल फेंकी जो बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई। माही भाई उनके पास आए, कंधे पर हाथ रखा और कुछ बोले। हम इस बात से अनजान थे कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।
मोहित शर्मा ने बताया कि जब मैच के हमने पूछा कि क्या हुआ तो दीपक चाहर ने कहा कि धोनी भाई उनसे बोले कि 'बेवकूफ तू नहीं, बेवकूफ मैं हूं।' तो यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम हमेशा याद रखते हैं। हालांकि, धोनी भाई दीपक चाहर से प्यार भी बहुत करते हैं।
दीपक चाहर ने भी किया था गुस्सा
एक इंटरव्यू में CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी एमएस धोनी पर मजेदार खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि एक मैच के दौरान माही भाई मेरे पर खूब चिल्ला रहे थे। फिर मैच के बाद मैंने पूछा कि माही भाई आप मेरे पर इतना गुस्सा क्यों करते हो तो उन्होंने हंस के कहा कि तेरे पर गुस्सा करता हूं तो प्यार भी तो सबसे ज्यादा तुझे ही करता हूं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 08:33 IST