अपडेटेड 14 November 2024 at 18:04 IST
हसीन जहां ने बच्ची का वीडियो किया शेयर, लिखा- O Mera Baby; फिर क्यों हो गईं ट्रोल?
Hasin Jahan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बच्ची का वीडियो शेयर किया है जिसके बाद वो खूब ट्रोल हो रही।
Hasin Jahan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कभी सोशल मीडिया के जरिए उनपर निशाना साधने का मौका नहीं गंवाती। फिर शमी के फैंस भी उन्हें नहीं बख्शते और क्रिकेटर की वाइफ को खूब ट्रोल करते हैं। हालांकि, इस बार हसीन जहां ने एक बच्चे का डांस वीडियो शेयर किया है लेकिन फिर से वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। इस बार उन्होंने एक छोटे से बच्चे का वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो गया है।
हसीन जहां ने शेयर किया किस बच्चे का वीडियो
हसीन जहां ने कुछ घंटे पहले ही इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसमें एक बच्ची बेड पर खड़ी होकर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। बैकग्राउंड में वायरल नेपाली सॉन्ग ‘बादल बरसा बिजुली’ चल रहा होता है। इसे शेयर करते हुए हसीन ने कैप्शन में लिखा- ओ मेरा बेबी।
अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया है और वो कमेंट सेक्शन के जरिए हसीन जहां को बहुत बुरा भला कह रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘पागल’ करार दिया तो कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि' आखिर ये बच्चा है किसका'। बहुत से लोग ऐसा भी लिख रहे हैं कि ‘हसीन जहां अब बच्चे के नाम पर पब्लिसिटी ले रही हैं’।
क्या हसीन जहां ढूंढ रहीं बेटी के लिए दूल्हा?
हसीन जहां ने कुछ समय पहले अपनी शादी खबर से जुड़ा एक आर्टिकल इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था और साथ ही ऐसी बात लिख दी थी जिसपर खूब विवाद हुआ। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ''मेरी शादी की चिंता छोड़ दीजिए आप सब, मेरी बेटी के लिए नेक, मजबूत किरदार वाला दूल्हा ढूंढ़िये आप सब। और आपलोग दुआ कीजिए मेरी बेटियों के लिए कि मेरी किस्मत में जैसे औरतबाज मिला वैसा मेरी बेटियों को ना मिले।''
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 18:02 IST