अपडेटेड 7 December 2024 at 07:25 IST

181.6 kmph... DSP सिराज को कोई तो रोक लो, क्या टूट गया शोएब अख्तर का घमंड? इस गेंद ने मचाई सनसनी

भारत-ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसके बाद हर ओर बस DSP सिराज के गेंदबाजी की चर्चाएं होने लगी।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

Mohammed Siraj in IND vs AUS Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसके बाद से हर ओर बस DSP सिराज के गेंदबाजी की चर्चाएं हो रही हैं। एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भले सिराज को भले कोई विकेट नहीं मिला लेकिन सिराज की गेंद ने अपनी रफ्तार से सबको हैरान कर दिया।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में पहले दिन भारतीय गेंदबाज जितना संघर्ष करते हुए दिखे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी के दौरान उतना ही कहर बरपाया।

सिराज ने फेंकी 181.6 kmph से गेंद?

एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बॉलर्स विकेट के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। टीम इंडिया की झोली में बस एक विकेट आया और ये सफलता बुमराह के खाते में आई। जबकि हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के विकेटों का कॉलम खाली रहे। हालांकि सिराज की एक गेंद ने सोशल मीडिया पर सनसनी जरूर मचा दी। मैच के दौरान सिराज ने एक गेंद 181.6 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार से डाली। ये वाकया सिराज के 10वें और ऑस्ट्रलिया की पारी के 25वें ओवर के दौरान किया।

क्या है पूरा मामला?

सिराज जब पारी का 25वां ओवर करने आए थे तो चौथी गेंद पर ब्रॉडकास्टर ने उनके बॉलिंग स्पीड के ग्राफिक्स को दिखाया जो काफी चौकाने वाला था। दरअसल उस ग्राफिक्स में सिराज के बॉलिंग स्पीड को 181.6 किलोमीटर प्रतिघंटे की दिखाई। सिराज की इस डिलीवरी के दौरान स्पीड गन में खराबी आ गई होगी जिस वजह से बॉल की स्पीड गलत दिखाई गई। क्रिकेट मैच में स्पीड गन में खराबी कोई नई बात नहीं है।

शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है। शोएब अख्तर ने 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उनका यह रिकॉर्ड 21 साल से अटूट है, इसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। ब्रॉडकास्टर की गलती से मोहम्मद सिराज को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं होने लगी कि वे वर्ल्ड के फास्टेस्ट बॉल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

ये भी पढ़ें- भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद का बेहतर इस्तेमाल नहीं किया: सुनील गावस्कर


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 07:25 IST