अपडेटेड 15 December 2024 at 08:02 IST
जादूगर निकले DSP सिराज... मैदान पर किया ऐसा 'टोटका', अगले ओवर में पवेलियन लौटा बल्लेबाज, VIDEO
India vs Australia: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐसा टोटका किया जिसके बाद मार्नस लाबुशेन को आउट होकर जाना पड़ा।
India vs Australia: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भारत की दमदार शुरुआत हुई। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने खतरनाक दिख रहे मार्नस लाबुशेन को अपने जाल में फंसाया, लेकिन इस विकेट से पहले मोहम्मद सिराज ने जो किया उसने दुनियाभर के फैंस का ध्यान उनकी तरफ खींचा।
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हो सका। पहले दिन भारत को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी लेकिन दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छी लाइन लेंथ से बॉलिंग की और उसका रिजल्ट भी उन्हें मिला।
जादूगर निकले DSP सिराज
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन गाबा के मैदान पर दिलचस्प घटना हुई। अक्सर बल्लेबाजों को आक्रामक तेवर दिखाने वाले मोहम्मद सिराज ने इस बार अनोखा काम किया। वो गेंदबाजी करते-करते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के पास पहुंच गए। कंगारू बल्लेबाज को लगा कि सिराज उन्हें कुछ बोलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिराज ने स्टंप पर रखी गिल्लियों को बदल दिया। उनका ये 'टोटका' काम भी आया और अगली ओवर में मार्नस लाबुशेन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
जब सिराज ने गिल्लियों को बदलने का काम किया तो लाबुशेन थोड़े परेशान दिखे, लेकिन उन्होंने तुरंत बेल्स को फिर से उसी जगह पर रख दिया जहां पहले थी। हालांकि, सिराज का टोटका रंग लाया और मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर नीतीश रेड्डी की गेंद पर आउट हुए। दूसरे स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने जबरदस्त कैच पकड़ा।
बुमराह ने दिलाई शुरुआती सफलता
ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी थी जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने दमदार वापसी की। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को अपना शिकार बनाया।
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
इसे भी पढ़ें: India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 December 2024 at 08:02 IST