अपडेटेड 21 June 2023 at 10:56 IST
'चाहे कोई कितना भी तीसमार खां हो...' शमी की पत्नी हसीन जहां के इस पोस्ट पर बवाल मचना तय है!
सोशल मीडिया पर हसीन जहां का लेटेस्ट पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। भले ही उन्होंने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन फैंस की माने तो उनका ये पोस्ट शमी के लिए है।
Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। दोनों के रिश्ते में खटास तो बहुत पहले आ चुकी थी, लेकिन हसीन जहां (Hasin Jahan) अपने पति मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं।
सोशल मीडिया पर हसीन जहां (Hasin Jahan) का लेटेस्ट पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। भले ही उन्होंने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन फैंस की माने तो उनका ये पोस्ट शमी के लिए है।
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में जो लिखा है उसपर हंगामा होना तय है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा।
हसीन जहां ने पोस्ट से किसपर कसा तंज?
"किसी का बुरा करने की कोशिश करने से अगर कोई किसी का बुरा कर पाता तो क्या हर कोई बुरा करने पर उतारू नहीं हो जाता? कोई किसी का बुरा करके अगर खुद हमेशा अच्छे से रहता तो क्या कर कोई बुरा नहीं हो जाता? दुनिया में चाहे कोई कितना भी बड़ा तीसमार खां क्यों ना हो, उसे भी जिंदगी औकात दिखाती जरूर है ! इसलिए इंसान को नहीं भूलना चाहिए कि एक सुप्रीम पावर है जिसकी नजर सब पर है। और पूरी कायनात में चलती सिर्फ उनकी ही है।"
हसीन जहां (Hasin Jahan) के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनकी साथ दे रहा है जबकि ज्यादातर लोग उनके इस पोस्ट पर उन्हीं को घेर रहे हैं।
बता दें की मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) के बीच रिश्ते में दरार तब आई थी जब 2018 में हसीन जहां ने शमी के खिलाफ जादवपुर पुलिस स्टेशन में व्यभिचार और घरेलू शोषण का आरोप लगाते हुए एक FIR दर्ज कराई थी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 June 2023 at 10:27 IST