अपडेटेड 2 February 2024 at 21:14 IST
लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और कंगन... हसीन जहां के बर्थडे पर किसने दिया खूबसूरत तोहफा?
मोहम्मद शमी का वाइफ हसीन जहां आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अलग अंदाज में नजर आ रही है।
Haseen Jahan Birthday: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है। हसीन जहां के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें लगातार जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।
इस दौरान हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और हाथ में कंगन पहने नजर आ रही है। हसीन जहां की इस तस्वीर को किसने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया आइए जानते हैं-
हसीन जहां का जन्मदिन
मोहम्मद शमी का वाइफ हसीन जहां आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी आयरा उर्फ बेबो ने उन्हें विश किया। इस दौरान उनकी बेटी आयरा ने हसीन जहां की लाल साड़ी और मांग में सिंदूर लगी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
इस फोटो के कैप्शन में हसीन जहां ने लिखा कि, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया मेरी प्यारी बच्ची। मै हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। हैप्पी बर्थडे टू मी।' आपको बता दें कि हसीन जहां लंबे समय से अपने पति मोहम्मद शमी से अलग रह रही हैं। हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरेटल अफेयर्स के अलावा मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ा और वह अलग रहे हैं।
शमी और हसीन जहां के बीच का मामला कोर्ट में लंबित
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच चल रहे विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है। शमी कोर्ट के आदेश पर हर महीने अपनी पत्नी और बेटी के लिए गुजारा भत्ता दे रहे हैं। हालांकि शमी की बेटी मां के साथ ही रह रही है, लेकिन वह समय-समय पर अपनी बेटी से मिलने जाते रहते हैं।
फिर से मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हसीन जहां
हसीन जहां शमी से अलग होने के बाद एक बार फिर से मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हैं। शमी के साथ से शादी से पहले हसीन हसीन जहां मॉडलिंग करती थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया था। हसीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कुछ एक प्रोजेक्ट मिले लेकिन मॉडलिंग को वह फुट करियर में अपनाएंगी या फिर नहीं उसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं ली हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 21:14 IST