अपडेटेड 22 February 2024 at 16:20 IST

कौन है वो 'हीरो'? जिसने इंजेक्शन-दवाइयां लेकर भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया, इंजरी आई सामने

Mohammed Shami: आईपीएल 2024 से पहले गुजराट टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पूरे सीजन में नही होंगे टीम का हिस्सा।

Follow :  
×

Share


Mohammed Shami | Image: AP

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया भले खिताबी मुकाबले में हार गई थी लेकिन टीम इंडिया ने जिस तरह से पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था पूरी दुनिया टीम के प्रदर्शन की मुरीद हो गई थी। वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाने वाले मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 से मोहम्मद शमी पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। उन्हें अपनी चोट की सर्जरी करवाने के लिए सूके जाना है। जिसके चलते वे आईपीएल नही खेल पाएंगे। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के समय से ही चोटिल हैं। यहां तक की मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान इंजेक्शन-दवाइंया लेकर मुकाबले खेले थे।  

इंजेक्शन-दवाइंया लेकर शमी खेलते थे वर्ल्ड कप 

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 7 मुकाबलों में 24 विकेट झटके थे। विश्व कप के दौरान शमी चोट से परेशान थे और वे इंजेक्शन लेकर खेलते थे। शमी के एक करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि, 'शमी के बाएं एंकल की समस्या काफी पुरानी है। शायद काफी लोग यह नहीं जानते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने लगातार इंजेक्शन लिए और पूरा टूर्नामेंट शमी ने दर्द के साथ बिताया। आपको यह समझना होगा कि जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, तो हर बड़ी इंजरी से उबरने में आपको ज्यादा समय लगता है।'

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि वह बाएं टखने की चोट के कारण अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं, जिसके लिए वह यूके में सर्जरी कराएंगे। सूत्र ने अपने बयान में कहा- शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे और उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद वह खेल सकते हैं।

Mohammed Shami : AP

शमी को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद विश्व कप में खेलने का मौका मिला। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में पहला मैच खेला था और पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ चार, श्रीलंका के खिलाफ पांच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट लिए। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर कहर बरपा दिया और सात विकेट झटके थे। फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही विकेट ले पाए और टीम इंडिया हार गई। इस तरह शमी ने विश्व कप में सात मैचों में 24 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer Fake Injury: रणजी से दूरी क्योंकि IPL जरूरी! क्यों झूठ बोल रहे श्रेयस अय्यर? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 16:03 IST