अपडेटेड 19 March 2025 at 14:37 IST
होली खेलने पर मौलाना ने खड़ा किया विवाद तो हसीन जहां आगबबूला- यही मुल्ला या मुसलमान हैं, जो औरतों के पहनावे, उनके चरित्र...
मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां होली रोजा विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए मौलवियों पर जमकर बरसी। इसी के साथ उन्होंने मोहम्मद शमी पर भी निशाना साधा।
Mohammed Ex Wife Hasin Jahan: हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा ने रंगों के साथ होली खेली। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा की भर-भर कर आलोचना हो रही है। अब इस मुद्दे पर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है।
आपको बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जब टीम इंडिया लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेल रही थी तो इस्माल धर्म का पवित्र महीना रमजान शुरु हो गया था। रमजान में सारे मुस्लिम रोजा रखते हैं जिसमें वे पूरे दिन कुछ खाते-पीते नहीं है। लेकिन मैच के दौरान मोहम्मद शमी को मैदान पर एनर्जी ड्रिंक्स पीते देखा गया था। जिसके बाज से वे मौलवियों के निशाने पर थे।
हसीन जहां ने मौलवियों पर जमकर हमला बोला
हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा के होली खेलने की बात कुछ मौलानाओं को पसंद नहीं आई थी जिसपर उन्होंने आपत्ति भी जताई। अब शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने इन मौलवियों पर जमकर हमला बोला। हसीन जहां ने एक इंटरव्यू में कहा,
"अगर मेरी बेटी के या मेरे होली खेलने से किसी को ऐतराज है, तो मैं बस ये कहना चाहूंगी कि मैं दीन-धर्म से बिल्कुल भी गंवार नहीं हूं। मेरे पेरेंट्स ने हमें दीन की शिक्षा दी है। मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया। यही वो मुल्ला या मुसलमान हैं, जो औरतों के पहनावे, उनके चरित्र, बुर्का पहनने, उनके मंदिर जाने या दुर्गा पूजा मनाने पर उंगली उठाते हैं लेकिन जब कोई मर्द किसी औरत या लड़की के साथ गलत काम करता है, लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करता है, जब हलाला किया जाता है, रेप करके फेंक दिया जाता है, तब ये मौलाना लोग कहां चले जाते हैं?’
शमी पर भी हसीन जहां ने बोला हमला
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर हुए विवाद पर भी हसीन जहां ने करारा जवाब दिया। उन्होंने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन्हें जानती हैं, वो कभी रोजा नहीं रखते थे। इसके आगे हसीन जहां ने कहा कि, शमी के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं रही है। वो रोजा इसलिए रखते थे क्योंकि एक टाइम खाना मिलेगा लेकिन दूसरे टाइम नहीं। तो इससे अच्छा रोजा ही रख लेते हैं। जब से मैं शमी को जानती हूं, तब से शादी के बाद तक मैंने कभी उसे रोजा करते नहीं देखा, कभी नमाज जरूर पढ़ा होगा। लेकिन, दूसरों का हक मारने में हमेशा आगे रहते हैं। इसने मेरा और मेरी बेटी का हक मारा है। एनर्जी ड्रिंक पीने पर इसको अगर मौलाना ने कुछ बोला है तो अच्छा किया है।’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 14:26 IST