अपडेटेड 21 November 2024 at 10:34 IST

मांजरेकर पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, IPL मेगा ऑक्शन से पहले क्यों छिड़ी भयंकर जंग? मचा बवाल

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुस्सा पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर पर फूटा है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़ा है पूरा मामला

Follow :  
×

Share


संजय मांजरेकर पर फूटे मोहम्मद शमी | Image: ap/bcci

Mohammed Shami Angry on Sanjay Manjrekar: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वो लंबे समय से चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कौन उनके बारे में क्या बोलता है उसपर उनकी नजर हमेशा रहती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी जो स्टार गेंदबाज को पसंद नहीं आई है। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए मांजरेकर की क्लास लगा दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने धमाल मचाया था और 24 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी। हालांकि, इसके बाद वो चोटिल हो गए और अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं। आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने भी बड़ा फैसला लिया और शमी को रिलीज कर सबको चौंका दिया।

संजय मांजरेकर पर फूटे मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को रिलीज करने का फैसला किया। इसका मतलब है कि वो 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं और उनपर बोली लगेगी। इसी पर विश्लेषण करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी बात बोल दी थी जिसपर शमी बहुत गुस्से में हैं।

संजय मांजरेकर ने क्या कहा था?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा था कि इस बार मोहम्मद शमी को मिलने वाली रकम में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और वो चोट से जूझ रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब

संजय मांजरेकर की ये भविष्यवाणी टीम इंडिया के प्रीमियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को रास नहीं आई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर पूर्व क्रिकेटर पर हमला किया। शमी ने लिखा, ''बाबा की जय हो...थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी।'' मोहम्मद शमी ने इसके आगे तंज कसते हुए लिखा कि किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले।


बता दें कि मोहम्मद शमी ने आईपीएल में अब तक 110 मैच खेले हैं और 127 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वो भले ही 34 साल के हो गए हैं और चोट से भी परेशान रहे हैं लेकिन उनमें अभी आग बाकी है। देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कौन टीम उनपर दांव लगाती है । 

इसे भी पढ़ें: दूर हुई बड़ी टेंशन! गंभीर ने ढूंढ लिया हार्दिक का रिप्लेसमेंट, टेस्ट में डेब्यू करेगा IPL का स्टार?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 November 2024 at 10:34 IST