अपडेटेड 24 May 2024 at 21:26 IST

मिताली राज की Shikhar Dhawan से होने वाली थी शादी? शो के दौरान दोनों का हुआ इस सवाल से सामना फिर...

Shikhar Dhawan: भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज हाल ही में टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज शिखर धवन के शो पर पहुंची थी।

Follow :  
×

Share


Shikhar Dhawan and Mithali Raj | Image: Instagram

Shikhar Dhawan: भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज हाल ही में टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज शिखर धवन के शो पर पहुंची जहां उनसे शिखर धवन ने उस बात का जिक्र किया जिसने सोशल मीडिया पर अपने समय में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान है। हालांकि कंधे में चोट के कारण वे इस सीजन में पंजाब के ज्यादातर मैचों में टीम का हिस्सा नही हो पाए। फिलहाल शिखर धवन जियो सिनेमा पर 'धवन करेंगे' नाम का एक शो कर रहे हैं जिसमें टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज पहुंची।

धवन के शो पर पहुंची मिताली राज

जियो सिनेमा के शो 'धवन करेंगे' में एक इंटरव्यू के दौरान धवन ने मिताली के साथ अपनी अफवाहों के बारे में खुलासा किया। धवन ने कहा, 'मैंने सुना कि मेरी शादी मिताली राज से होने वाली है।' इस बात पर दोनों हंसने लगते हैं। मिताली राज धवन के शो में गेस्ट बनकर आई थीं। इस दौरान शिखर ने मिताली से क्रिकेट और उनके निजी जीवन को लेकर कई सवाल किए।

मिताली राज का क्रिकेट करियर 

मिताली राज टीम इंडिया की महिला दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। वर्तमान समय में मिताली राज के महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।  मिताली ने आखिरी बार क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप मैच में भारत की जर्सी पहनी थी। फिलहाल वे डब्लूपीएल में गुजरात जायंट्स टीम की मेंटॉर हैं। 

ये भी पढ़ें- 2008 का वो सीजन जब शेन वॉर्न की जादुई फिरकी ने राजस्थान को दिलाई थी IPL ट्रॉफी, जीत की पूरी कहानी - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 21:26 IST