अपडेटेड 8 February 2024 at 12:08 IST

LIVE मैच में पति Mitchell Starc से क्यों बहस करने लगी पत्नी एलिसा हिली? वीडियो जमकर हुआ VIRAL

मिचेल स्टार्क ने अपनी पत्नी और स्टार महिला क्रिकेटर एलिसा हिली से कुछ तीखे सवाल पूछे, लेकिन इसके बाद उन्हें जो जवाब मिला उससे उनके होश उड़ गए।

Follow :  
×

Share


mitchell starc banter with wife healy | Image: x

Mitchell Starc- Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिलावनडे मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। पुरुष टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कमेंटरी कर रहे थे और उनका सामना उनकी पत्नी एलिसा हिली से हुआ। स्टार्क ने इस बीच चालाकी करनी चाहिए लेकिन उनकी वाइफ ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

7 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला गया। कमेंटरी बॉक्स में मौजूद मिचेल स्टार्क ने अपनी पत्नी और स्टार महिला क्रिकेटर एलिसा हिली से कुछ तीखे सवाल पूछे, लेकिन इसके बाद उन्हें जो जवाब मिला उससे उनके होश उड़ गए।

लाइव मैच में स्टार्क और पत्नी में बहस

लाइव मैच के दौरान मिचेल स्टार्क ने अपनी पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हिली से स्टंप माइक के जरिए कुछ सवाल पूछा। उन्होंने कहा- ''आपको नहीं लगता आपके गेंदबाजों को (मेगन शट और किम गर्थ) की लाइन लेंथ थोड़ी बेहतर करनी चाहिए थी। वो बॉल को थोड़ा आगे पिच करा सकते थे।''

स्टार्क को जवाब देते हुए एलिसा हिली ने कहा- ''मुझे लगता है कि अगर मेरे गेंदबाजों को 'अल्ट्रा क्रिटिकल' विश्लेषण पैमाने के तहत स्कैन नहीं किया जाता, तो उन्होंने मेरे मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया है।''

वीडियो को शेयर करते हुए ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट ने लिखा, ''मिचेल स्टार्क को लग रहा था कि वो एलिसा से बहुत अच्छा सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और एलिसा हिली ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों कई इंटरव्यू में एक दूसरे के लिए बेसुमार प्यार के बारे में बता चुके हैं। इस बीच दोनों के बीच हुआ ये मजाकिया बहस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वो जोरदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: U19 World Cup: AUS-PAK सेमीफाइनल बारिश से धुला तो भारत के साथ फाइनल कौन खेलेगा? समझें पूरा समीकरण


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 11:24 IST