अपडेटेड 2 September 2025 at 08:42 IST
Mitchell Starc: विश्व क्रिकेट को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने T20 फॉर्मेट से लिया संन्यास, अचानक फैसले से फैंस हैरान
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्वकप से कुछ महीने पहले ही स्टार्क के अचानक लिए गए इस फैसले से फैंस को झटका लगा है।
Mitchell Starc retires from T20I: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्वकप से कुछ महीने पहले ही स्टार्क के अचानक लिए गए इस फैसले से फैंस को झटका लगा है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2012 से 2024 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 20 ओवर के प्रारूप में 65 मैच खेले और 79 बल्लेबाजों को आउट किया। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 24 जून, 2024 को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में भारत के खिलाफ खेला था और अपने चार ओवरों के कोटे में 45 रन दिए थे स्टार्क का अब पूरा फोकस वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर है।
बता दें कि Mitchell Starc टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक विज्ञप्ति के जारी कर स्टार्क के टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर को लंबा करने और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर नजरें गड़ाने के लिए टी20 इंटरनेशनलव से दूरी बना ली है।
प्रेस विज्ञप्ति में स्टार्क के फैसले को लेकर कहा गया कि, “स्टार्क ने आज इंटरनेशनल टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय स्टार्क, जिन्होंने पिछले साल कैरिबियन में हुए वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन वो टेस्ट, वनडे और आईपीएल सहित घरेलू टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे।”
ऐसा रहा मिचेल स्टार्क का टी20 करियर
मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 मैच खेले थे, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 79 विकेट चटकाए थे। स्टार्क का टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था। ऑस्ट्रेलिया टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा “मिचेल को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर अविश्वसनीय रूप से गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप विजेता टीम का एक अभिन्न सदस्य थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 07:53 IST