अपडेटेड 23 September 2021 at 21:02 IST
MI vs KKR: रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ पूरे किए 1000 रन; फैंस ने इस अंदाज में दी 'हिटमैन' को बधाई
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय स्टार ओपनर ने केकेआर (KKR) के विरुद्ध आईपीएल मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ इस आंकड़ा को पार करने वाले वो एकलौते बैट्समैन बन गए हैं। रोहित ने इस मैच में 18 रन बनाते ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
इससे पहले कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और डिकॉक ने टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 78 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित के केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - MI Vs KKR: रोहित शर्मा की हुई वापसी; कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सुनील नरेन की गेंद पर आउट हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अपने वापसी मैच में अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके जड़े। 33 की निजी स्कोर पर वो केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन की गेंद पर कैच आउट हुए। नंबर तीन पर उतरे सूर्यकुमार यादव इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और पांच रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर LBW आउट हुए। आखिरी अपडेट तक मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 101 बना लिए हैं।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रोहित शर्मा (सी), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 September 2021 at 21:02 IST