अपडेटेड 23 April 2025 at 17:33 IST
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने तोड़ा 'हिटमैन' का दिल, मैच से पहले रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर जताया दुख
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे भारत में गुस्से और बदले का माहौल है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है।
Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में बदले और आक्रोश का माहौल है। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में अब तक करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संवेदना व्यक्त की है। रोहित शर्मा की टीम 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल का 41वां मुकाबला खेलने वाली है।
रोहित शर्मा का टूटा दिल
इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर टूटे दिल का इमोजी और शांति के लिए हाथ जोड़ा हुआ इमोजी शेयर किया है। रोहित शर्मा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा के साथ ही कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और पीड़ितों के लिए न्याय और शांति की अपील की।
22 अप्रैल की दोपहर हुआ ये दर्दनाक हादसा
बात करें पहलगाम आतंकी हमले की तो मंगलवार, 22 अप्रैल को दोपहर लगभग 2:30 बजे बैसरन में आंतकियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछ-पूछकर गोली मारना शुरु कर दिया। इस आतंकी हमले में अभी तक कुल 28 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं।
प्राइवेट पार्ट चेक करने के बाद लोगों को मारी गोली
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में कुछ कपल हनीमून मनाने गए थे तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ उस खूबसूरती का मजा लेने गए थे। उन लोगों में से शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पहलगाम में जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है वहां पर किसी के साथ ऐसा विभत्स हादसा हो जाएगा। आतंकवादियों ने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा, पुरुषों के कपड़े उतार कर उनके प्राइवेट पार्ट चेक किए और उसके बाद जब उन्हें ये कंफर्म हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है तो उन्होंने मासूम लोगों को गोली मार दी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 17:25 IST