अपडेटेड 21 January 2024 at 10:21 IST

पहले बताया फैन, फिर ‘धोखा’ देकर किया टेलिफोनिक निकाह…कौन थीं Shoaib Malik की पहली पत्नी?

Shoaib Malik First Wife: सानिया मिर्जा से पहले शोएब ने हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी (Ayesha Siddiqui) से निकाह किया था।

Follow :  
×

Share


शोएब मलिक की पहली पत्नी | Image: X

Shoaib Malik First Wife: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी ने दोनों देशों के बीच हलचल मचा दी है। उनके और सानिया मिर्जा के तलाक की अटकलें लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थीं। भारतीय टेनिस स्टार ने उनसे खुला ले लिया है। इस बीच, शोएब की पहली पत्नी भी फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

सानिया मिर्जा से पहले शोएब ने हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी (Ayesha Siddiqui) से निकाह किया था। वह मीडिया में सबसे पहले तब आई जब 12 अप्रैल 2010 को शोएब ने सानिया से निकाह किया। उस समय आयशा ने शोएब पर आरोप लगाया था कि वह उससे शादी करके उसे हैदराबाद छोड़ कर चले गए थे। फिर शोएब ने बताया कि सानिया से निकाह के कुछ दिन पहले ही उनका तलाक हो चुका है। आयशा ने शोएब के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR भी दर्ज करवाई थी। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके साथ खुद धोखा हुआ था। 

शोएब मलिक की पहली पत्नी कौन थीं?

शोएब मलिक ने सालों पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 2001 में आयशा का उनके पास फोन आया था जिसने खुद को उनका फैन बताया। आयशा ने कहा कि वह सऊदी अरब में रहती है। उसने शोएब को कुछ तस्वीरें भी भेजीं। दोनों के बीच बातें बढ़ने लगीं तो देखते ही देखते प्यार भी परवान चढ़ गया। वह आयशा से मिलना चाहते थे लेकिन वह कुछ ना कुछ बहाना बना देती।

2002 में वह हैदराबाद भी गए थे लेकिन आयशा ने कहा कि वह किसी काम से दुबई जा रही है। तब शोएब ने उसकी बहन महा सिद्दिकी से मुलाकात की जिसने बताया कि आयशा अपने बढ़ते वजन की वजह से उससे मिलने में हिचकिचा रही थी। 

शोएब मलिक का हुआ टेलिफोनिक निकाह 

शोएब मलिक ने आगे दावा किया कि आयशा उनपर फोन पर ही निकाह करने का दवाब बनाने लगीं। शोएब 20 साल के थे और निकाह नहीं करना चाहते थे। हालांकि, जून 2002 में शोएब ने आयशा को कॉल करके उसे निकाहनामा के बारे में बताया और उसे साइन कर दिया। 

जब सच से उठा पर्दा!

शोएब ने निकाह तो कर लिया लेकिन उन्हें शादी के तीन साल बाद पता चला कि जिससे वह बातें किया करते थे और जिससे उनका निकाह हुआ… वो दोनों अलग-अलग लड़कियां थीं। शोएब को उनके रिश्तेदार ने बताया कि उनके भतीजे की टीचर थी महा सिद्दीकी जो सभी को बता रही थी कि वह शोएब मलिक की पत्नी है। शोएब ने उसकी फोटो देखी तो उसे पता चला कि उसकी शादी आयशा की बहन महा से ही हुई है। 

आयशा की असली पहचान जानकर शोएब टूट गए थे। उन्होंने तुरंत आयशा को फोन किया और उसे तस्वीरें रिलीज करने की धमकी दी। तब आयशा ने उनसे विनती की कि वह दूसरी लड़की की जिंदगी बर्बाद न करें। 

ये भी पढ़ेंः Shoaib Malik ने की तीसरी शादी, देखें तीनों पत्नियों के साथ 5 तस्वीरें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 January 2024 at 09:31 IST