अपडेटेड 1 October 2024 at 23:07 IST

रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान होंगे मयंक, प्रसिद्ध कृष्णा पर फोकस

खराब दौर से गुजर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आगामी रणजी सत्र में पहले दो दौर में मध्यप्रदेश और केरल के खिलाफ कर्नाटक की कप्तानी करेंगे

Follow :  
×

Share


Mayank Agarwal | Image: BCCI

Cricket News: खराब दौर से गुजर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आगामी रणजी सत्र में पहले दो दौर में मध्यप्रदेश और केरल के खिलाफ कर्नाटक की कप्तानी करेंगे, जबकि फोकस तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर भी रहेगा।

कर्नाटक और मध्यप्रदेश का सामना 11 अक्टूबर से इंदौर में होगा, जबकि केरल और कर्नाटक के बीच मैच 18 अक्टूबर से बेंगलुरू में खेला जाएगा। 

दिलीप ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन के बाद अग्रवाल अच्छी पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे। वहीं प्रसिद्ध भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिन्होंने दिलीप ट्रॅाफी में 2 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए थे। वो ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ पहले दिन एक भी विकेट नहीं ले सके।

भारतीय टीम से चल रहे बाहर

बता दें कि मयंक अग्रवाल को काफी समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। 33 साल के मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जो टेस्ट मैच था। मयंक ने अपने करियर में अब तक सिर्फ 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच ही खेले हैं। उन्हें भारत की T20 टीम में एक भी बार मौका नहीं मिला है। 

कर्नाटक टीम :

मयंक अग्रवाल (कप्तान), निकिन जोस, देवदत्त पड्डिकल, आर स्मरण, मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल, सुजय साटेरी, हार्दिक राज, विशाख विजयकुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, लवनीत सिसोदिया, मोहसिन खान, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी ।

कोच : के येरे गौड़। 

ये भी पढ़ें- मॉल में घुमाया, शॉपिंग कराई... जब लंबे समय बाद बेटी से मिले मोहम्मद शमी तो यूं लुटाया प्यार, VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 23:07 IST