अपडेटेड 20 March 2025 at 16:19 IST
IPL 2025 में बल्लेबाजों की अब खैर नहीं... BCCI ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव, शमी ने की थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने आईपीएल 2025 के लिए गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाने (BCCI to Lift Ban on Saliva) का फैसला किया है।
Rule Change For IPL 2025: आईपीएल 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से शुरू होने वाले मेगा इवेंट से पहले बीसीसीआई ने नियम में बड़ा बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाने (BCCI to Lift Ban on Saliva) का फैसला किया है। ICC ने COVID-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी ये नियम लागू है, लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में इस बैन को हटाने पर विचार किया है।
गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज?
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते IPL गवर्निंग बॉडी ने इंडियन प्रीमियर लीग में लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बजाय, खिलाड़ियों को चमड़े की गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए पसीने का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, जैसे-जैसे आईपीएल 2025 नजदीक आ रहा है, बीसीसीआई गेंद को लार से चमकाने की पुरानी प्रथा को वापस लाने पर विचार कर रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई आज मुंबई में होने वाली बैठक के दौरान आईपीएल 2025 के कप्तानों के समक्ष औपचारिक रूप से प्रस्ताव पेश करेगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से इस मामले पर बात करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी आने से पहले गेंद पर लार का इस्तेमाल खेल का अहम हिस्सा था। अब जब हमारे सामने वह खतरा नहीं है, तो हमें लगता है कि आईपीएल में लार पर प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है।
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि लाल गेंद वाले क्रिकेट में इसका ज्यादा असर होता है, लेकिन अगर इससे सफेद गेंद वाले खेल में गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है, तो इसे आईपीएल में अनुमति दी जानी चाहिए, जो एक ट्रेंड-सेटिंग टूर्नामेंट है। देखते हैं कि कल कप्तान क्या फैसला करते हैं।
मोहम्मद शमी ने की थी शिकायत
बता दें कि गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध के कारण गेंदबाजों को बॉल स्विंग कराने में मदद नहीं मिलती है। इसका ज्यादा असर टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिलता है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी। बता दें कि आईपीएल 2025 में अगर बीसीसीआई इस प्रतिबंध को हटाता है तो टूर्नामेंट के बाद ICC भी नियम में संशोधन करने के बारे में सोच-विचार कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: 580000000... BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, छप्परफाड़ इनाम, प्रत्येक खिलाड़ी और कोच को कितना मिला?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 15:34 IST