अपडेटेड 18 June 2024 at 10:20 IST

ये रिकॉर्ड नहीं चमत्कार है! NZ के फर्ग्यूसन ने किया ऐसा कारनामा, जिसे तोड़ना मतलब चांद पर घर बनाना

Lockie Ferguson Record: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने वो कारनामा कर दिया है जिसे फ्यूचर में तोड़ना मानो चांद पर घर बनाने जैसा है।

Follow :  
×

Share


लॉकी फर्ग्यूसन | Image: X

Lockie Ferguson: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने वो कारनामा कर दिया है जिसे फ्यूचर में तोड़ना मानो चांद पर घर बनाने जैसा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार को न्यूजीलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ। सुपर-8 से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी कीवी टीम ने अपने आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने वो काम किया जो इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिर्फ एक बार हुआ और वर्ल्ड कप में कभी नहीं।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में लॉकी फर्ग्यूसन के सामने विपक्षी टीम के बल्लेबाज मानो कांपते दिखे। उन्होंने अपनी पेस से तो प्रभावित किया ही, इसके साथ-साथ लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। फर्ग्यूसन ने इस मैच में 4 ओवर डाले और रन दिए.... रन तो दिए ही नहीं।

फर्ग्यूसन ने असंभव को किया संभव

टी20 वर्ल्ड कप का मैच हो और कोई गेंदबाज अपने स्पेल में एक रन भी ना दे, ऐसा सुनकर भी अजीब लगता है। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने असंभव को संभव कर दिया है। न्यूजीलैंड के पेसर ने 4 ओवर डाले, 3 विकेट झटके और एक रन भी नहीं दिए। जी हां, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में फर्ग्यूसन का चारों ओवर मेडन रहा। इससे पहले टी20 क्रिकेट में ये कमाल एक बार हो चुका है। कनाडा के साद बिन जफर ने पनामा के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर चारों ओवर मेडन डाले थे। लेकिन आईसीसी ने जिन टीमों को टेस्ट स्टेटस दिया है उनकी बात करें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने पापुआ न्यू गिनी की टीम 78 रन पर ढेर हो गई। NZ की तरफ से अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला खेल रहे स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। 79 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 12.2 ओवरों में चेज कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: एक दिन के अंदर टूटा क्रिस गेल का 2 महारिकॉर्ड, पूरन बने वेस्टइंडीज के नए 'सिक्सर किंग'


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 10:20 IST