अपडेटेड 14 September 2024 at 07:02 IST

AUS vs ENG: 10 चौके... 8 छक्के, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे ये 2 बल्लेबाज, इंग्लैंड ने लिया बदला

Australia vs England T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में लियम लिविंगस्टोन ने बल्ले और गेंद दोनों से जलवा बिखेरा। उन्होंने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Follow :  
×

Share


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में चमके लिविंगस्टोन | Image: X

AUS vs ENG 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए दूसरे T20I को जीतकर इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला ले लिया। कार्डिफ के सोफिया गार्डन मैदान पर हुए रोमांचक मैच को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत लिया। तीन मैचों की T20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार, 15 सितंबर को मैंचेस्टर में खेला जाएगा।

कार्डिफ में खेले गए दूसरे T20 मैच में इंग्लैंड के दो बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन और जेकब बेथेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 193 रन लगा दिए तो ऐसा लगा कि इंग्लिश टीम के हाथ से ये मुकाबला निकल गया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 79 रन पर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद लिविंगस्टोन और बेथेल ने जलवा दिखाया और कंगारुओं के होश उड़ा दिए।

लिविंगस्टोन-बेथेल के बीच मैच विनिंग पार्ट्नर्शिप

लियम लिविंगस्टोन ने इस मैच में अपनी पारी से बता दिया कि क्यों उन्हें इतना खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैटर ने 185.11 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 47 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। लक्ष्य तक पहुंचने में युवा इंग्लिश बल्लेबाज जेकब बेथेल ने भी लिविंगस्टोन का भरपूर साथ दिया और दोनों छोर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई हुई।

लिविंगस्टोन और बेथेल ने मिलकर 47 गेंदों पर 90 रनों की शानदार साझेदारी की और इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। अपना दूसरा T20I मुकाबला खेल रहे बेथेल ने 24 गेंदों पर 44 रन बनाए, वहीं लिविंगस्टोन ने तहलका मचाते हुए 47 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

AUS vs ENG: दूसरे मैच का हाइलाइट

कार्डिफ के सोफिया गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में मिचेल मार्श उपलब्ध नहीं थे इसलिए ट्रेविस हेड ने कप्तानी संभाली। हेड ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन 14 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने 50 और विकेट कीपर इंग्लिस ने 42 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 193 रन तक पहुंचा दिया। बल्ले से धमाका करने वाले लिविंगस्टोन ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया और 3 ओवर में महज 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

इसे भी पढ़ें: आजम से जिस तरह का बर्ताव हुआ उससे उसका आत्मविश्वास डगमगाया: मोईन


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 September 2024 at 07:02 IST