अपडेटेड 1 March 2025 at 08:56 IST
और इनको कश्मीर चाहिए...आधे घंटे की बारिश में तालाब बना लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम; सोशल मीडिया पर फिर पाकिस्तान की किरकिरी
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ा। इस दौरान बारिश ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खोखले दावों की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल के रख दी।
AFG vs AUS, Fans Troll PCB: 1996 के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की होस्टिंग करने का मौका मिला। ऐसा लग रहा था 29 साल बाद मिले इस मौके को भुनाने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी पूरी जान लगा देगा। पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का हाल भी अपनी टीम जैसा ही है।
जिस तरह पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है उसी तरह पीसीबी भी पहला ऐसा बोर्ड बना है जिसने सुविधाओं के नाम पर सिर्फ अपना मजाक बनवाया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने खेल का मजा बेकार कर दिया लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की इज्जत उतारने का एक भी मौका नहीं छोड़ा।
पाकिस्तान ने किए झूठे दावे
29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करा रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले कहा था कि हम इस भव्य आयोजन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। पर पाकिस्तान की ये कोशिश कुछ खास रंग ला नहीं पाई। पाकिस्तान के 3 स्टेडियम को रिनोवेट भी किया गया। कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहैर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को फिर से तैयार किया गया।
पूरी दुनिया के सामने खुली पाकिस्तान की पोल
पीसीबी ने दावा किया के पाकिस्तान के ये स्टेडियम वर्ल्ड क्लास हो गए हैं। हालांकि, बारिश ने पाकिस्तान की तैयारियों को पोल खोल दी। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया। भारतीय समयानुसार करीब मैच में करीब 7:30 बजे तेज बारिश शुरू हुई। हालांकि, बारिश थोड़ी देर बाद धीमी होकर रुक गई। जिसके बाद मैदान से कवर हटाए गए। इस दौरान ये देखने को मिला की पीसीबी के पास पूरे फील्ड को ढकने के लिए कवर्स तर नहीं थे जिसके कारण आउटफील्ड में काफी पानी भर गया।
कवर हटने के बाद फैंस को लगा कि थोड़ी देर बाद मैदान सूखने के बाद मुकाबला दोबारा से शुरु हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। गद्दाफी स्टेडियम में इस कदर पानी भर गया था जिसे निकालने के लिए ग्राउंड स्टाफ दरी, कपड़ों, वाइपर और फोम से पानी सूखा रहे थे। पीसीबी की ड्रेनेज को लेकर इस खस्ता हालत को देखकर पाकिस्तान की पूरी दुनिया के आगे-अगे थू-थू होने लगी। पूरे मैदान को सुखाने के लिए बस मशीन चलाई जा रही थी। आमतौर पर अन्य ग्राउंड पर 3-4 मशीनें चलाई जाती हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी जा रही वेस्ट सुविधाओं की पोल खोलते हुए Pakistan को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "और इन्हें कश्मीर चाहिए।" फैंस भी सही कह रहे हैं। जब कोई बोर्ड किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन करता है तो इसके लिए वो पूरी सुविधाओं का प्रबंध करता है। पीसीबी ने पूरी दुनिया के सामने बड़े-ब़े खोखले दावे तो किए पर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले मे हुई बारिश ने पाकिस्तान की पूरी पोल खोल कर रख दी।
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान का मैच हुआ रद्द
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में अफगान के पठानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 273 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना डाले थे। लेकिन फिर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैच को रद्द करने पड़ा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 08:56 IST