अपडेटेड 7 March 2024 at 15:31 IST
कुलदीप के 'पंजे' में फंसा इंग्लैंड, धर्मशाला में फिरकी से अंग्रेजों को कर डाला मटियामेट
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की है। कुलदीप ने पंजा खोलते हुए इंग्लैंड की कमर तोड़ी है।
Kuldeep Yadav five haul against England in first inning of Dharamshala Test: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने दबदबा बना रखा है। भारतीय दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मैच की पहली पारी में पंजा खोला है, जिसने इंग्लैंड (England) को मटियामेट कर दिया है।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) की पहली पारी में पंजा खोला है। कुलदीप (Kuldeep) के 5 विकेट ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और वो पहली पारी में तीसरे सेशन से पहले ही ढेर हो गया। कुलदीप की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को 218 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
क्रॉली से लेकर स्टोक्स तक, इनका किया शिकार
29 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली से लेकर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बेन स्टोक्स तक को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने आक्रामक अंदाज में खेलने वाले बेन डकेट को आउट करके विकेटों का खाता खोला। शुभमन गिल के शानदार कैच की बदौलत कुलदीप को पहला विकेट मिला और इसके बाद उन्होंने ओली पोप को अपना शिकार बनाया, जो उनकी गेंद पर चहलकदमी कर रहे थे। कुलदीप ने पोप को अपनी फिरकी के जाल में ऐसा फंसा कि उन्हें आधी क्रीज पर खड़ा कर दिया और ध्रुव जुरेल ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए पोप को स्टंप आउट कर दिया।
कुलदीप का तीसरा शिकार जैक क्रॉली बने, जो सेट लग रहे थे और अर्धशतक बना चुके थे। कुलदीप ने आज अपना 100वां मैच खेल जॉनी बेयरस्टो को भी चलता किया। आक्रामक अंदाज में खेल रहे बेयरस्टो कुलदीप की गेंद पर विकेट के पीछे जुरेल के हाथों कैच आउट हुए। कुलदीप ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में अपना पांचवां विकेट चटकाया। कुलदीप ने जबरदस्त गुगली से स्टोक्स को LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टोक्स बिना खाता खोले डगआउट लौटे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 March 2024 at 15:18 IST