अपडेटेड 26 December 2023 at 21:32 IST
Christmas के अगले दिन से KL Rahul का 'स्पेशल कनेक्शन', जड़ा अर्धशतक तो सामने आए ये 3 रिकॉर्ड
क्रिसमस के अगले दिन यानि Boxing Day Test मैच की बात करें तो इससे KL Rahul का स्पेशल कनेक्शन है।
KL Rahul, IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन (Centurion Test) में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सुपरस्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं। एक समय पर भारतीय टीम बुरी तरह फंसी हुई थी। इसके बाद विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर डूबती नैया को पार लगाने का काम किया और 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को संकट से निकालकर एक चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया।
क्रिसमस के अगले दिन यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच की बात करें तो इससे केएल राहुल का स्पेशल कनेक्शन है। सबसे पहले तो ये बता दें कि 26 दिसंबर के दिन ही राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में भले ही वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था।
26 दिसंबर से राहुल का स्पेशल कनेक्शन
26 दिसंबर को ही केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दौरे पर सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल ने इसी दिन 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस इनिंग के दम पर भारत ने ये मैच जीत लिया था। अब ठीक दो साल बाद केएल राहुल ने फिर से टीम इंडिया के लिए संकट में आकर 70 रनों की नाबाद पारी खेली है। वो जिस तरह से खेल रहे हैं अगर उन्हें आखिरी दो बल्लेबाजों से थोड़ा सहयोग मिल जाता है तो वो इस फिफ्टी को सेंचुरी में तब्दील कर सकते हैं।
रोहित हुए फ्लॉप, रबाडा हिट
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बॉलरों के लिए मददगार पिच पर कगिसो रबाडा एंड कंपनी ने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और रबाडा की गेंद को पुल करने के चक्कर में कैच आउट हुए। विराट कोहली अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन लंच के बाद 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और तेज गति से रन बनाकर भारत को 200 रन के पार पहुंचा दिया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2023 at 21:32 IST