अपडेटेड 26 December 2023 at 19:54 IST

KL Rahul ने जड़ा छक्का तो बौखलाया साउथ अफ्रीका का गेंदबाज, दिखाने लगा तेवर तो मिला ये जवाब- VIDEO

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जब टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा दिए थे तब KL Rahul ने टी20 मोड में खेलना शुरू किया।

Follow :  
×

Share


केएल राहुल और मार्को जेंसन | Image: x/bcci

IND vs SA 1st Test Centurion: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। मुश्किल पिच पर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर संकटमोचक बनकर डटे रहे। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जहां बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे थे, वहीं राहुल बड़े आराम से उनके खिलाफ बाउंड्री ठोक रहे थे। इस बीच जब उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेंसन (Marco Jansen) की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा तो वो आपा खो बैठे और राहुल को आंखें दिखाई।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जब टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा दिए थे तब केएल राहुल ने टी20 मोड में खेलना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने मार्को जेंसन के खिलाफ ऑफ साइड की दिशा में जबरदस्त छक्का जड़ दिया। राहुल का ये शॉट जेंसन को ऐसा चुभा कि वो अपना आपा खो बैठे। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल को कुछ कहा।

राहुल ने जड़ा छक्का, गेंदबाज हक्का-बक्का

टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल को यूं आराम से छक्का मारते देखकर मार्को जेंसन आगबबूला हो गए। उन्होंने फिर राहुल से कुछ कहा और उन्हें थोड़ी देर तक घूरा। फैंस को ये टशन देखने में मजा आ रहा था। हालांकि, राहुल ने इसे ठंडे तरीके से डील किया और बॉलर को गुस्से में देखकर वो सिर्फ हंसे। उनका ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

डूबती नैया को पार लगाएंगे राहुल

सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बॉलरों के लिए मददगार पिच पर कगिसो रबाडा एंड कंपनी ने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन लंच के बाद 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और तेज गति से रन बनाकर भारत को 200 रन के पार पहुंचा दिया। आखिरी अपडेट मिलने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अभी भी 70 रन बनाकर डटे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: वकार यूनुस और डेल स्टेन से ज्यादा खतरनाक है ये गेंदबाज, नहीं हो रहा यकीन तो देखें ये रिकॉर्ड

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2023 at 19:54 IST