अपडेटेड 29 October 2024 at 12:32 IST
स्टार खिलाड़ी को गंभीर-रोहित देंगे आखिरी मौका? नहीं चला बल्ला तो खत्म हो सकता है टेस्ट करियर
India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है।
IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है। 12 साल के बाद पहली बार अपने घर पर टेस्ट शृंखला गंवाने के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुरुवार, 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया भले ही ये सीरीज हार चुकी है लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर है और रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी कीमत पर इसे जाने नहीं देना चाहेगी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। दूसरे टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल समेत 3 खिलाड़ियों को बाहर किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर इनमें से एक खिलाड़ी पर फिर भरोसा दिखा सकते हैं।
केएल राहुल को फिर मिलेगा मौका?
पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। जब शुभमन गिल फिट होकर वापस लौटे तो टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया और साथ ही सरफराज खान पर भरोसा जताया। हालांकि, 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह मिली है। इसका मतलब है कि भले ही उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया लेकिन गंभीर और रोहित को अभी भी उनपर भरोसा है।
मुंबई टेस्ट में खेल सकते हैं राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर केएल राहुल को मौका दे सकते हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन से कौन खिलाड़ी आउट होता है। सरफराज खान ने बेंगलुरू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था, ऐसे में उन्हें बाहर करना आसान नहीं होगा। अगर केएल राहुल को मौका मिलता है तो शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है।
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका
मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को घोषणा की कि केन विलियमसन भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड की टीम ये सीरीज जीत चुकी है और उन्हें 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला खेलना है। इसी को देखते हुए बोर्ड ने सावधानी के तौर पर केन विलियमसन को पूरी तरह से फिट होने का मौका दिया है।
इसे भी पढ़ें: 'तुमको कुछ नहीं पता...' जब साक्षी ने धोनी को दिया क्रिकेट का अनोखा ज्ञान, LIVE मैच में जमकर हुई बहस
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 12:32 IST