अपडेटेड 9 April 2024 at 14:22 IST
तो क्या पापा बन गए हैं KL Rahul? गोद में छोटी बच्ची को देख, बधाई संदेश की बाढ़; क्या है सच
KL Rahul News: केएल राहुल की गोद में छोटी बच्ची को देखकर फैंस थोड़े कन्फ्यूज हैं। क्या भारतीय क्रिकेटर और अथिया शेट्टी पेरेंट्स बन गए हैं? जानें सच
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम भले ही दमदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला अब तक खामोश रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर आग की तरह फैल रही है। इस पोस्ट को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं लेकिन असली कहानी कुछ और है । मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। एक पोस्ट में LSG के कप्तान केएल राहुल की गोद में एक छोटी बच्ची नजर आ रही है।
केएल राहुल की गोद में छोटी बच्ची को देखकर फैंस थोड़े कन्फ्यूज हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में एक खबर फैली थी कि राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर से स्टार भारतीय क्रिकेटर के फैंस बेहद खुश थे इस बीच राहुल की गोद में बच्ची को देखकर कई फैंस ने उन्हें मुबारकबाद भी दे दी। तो क्या केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पेरेंट्स बन गए हैं? आइए सच जानते हैं।
पापा बन गए हैं केएल राहुल?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देख सकते हैं कि कप्तान केएल राहुल की गोद में एक बेहद क्यूट बच्ची नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले उनके जल्द पापा बनने की खबर सामने आई थी, अब उनकी गोद में बच्ची को देखकर फैंस को लगा कि अथिया शेट्टी मां बन गईं हैं, लेकिन ऐसा है नहीं।
दरअसल, केएल राहुल की गोद में जो बच्ची नजर आ रही हैं वो LSG टीम में मौजूद किसी और खिलाड़ी की बेटी हैं। इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं औरदो घंटे पहले शेयर की गई तस्वीर को अब तक 60 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। हालांकि, कई ऐसे यूजर्स भी हैं जो कह रहे हैं कि ये बच्ची साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की बेटी हैं।
आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब तक 4 में से 3 मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं। LSG के कप्तान केएल राहुल का बल्ला अब तक खामोश रहा है और उनके स्ट्राइक रेट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राहुल ने अभी तक 4 पारियों में 128.57 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 126 रन बनाए हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 14:09 IST
