अपडेटेड 24 May 2024 at 08:29 IST
कोच मत बनना बहुत पॉलिटिक्स... केएल राहुल ने मार ली खुद के पैर पर कुल्हाड़ी, BCCI लेगी एक्शन?
जस्टिन लैंगर ने कहा कि केएल राहुल ने सुझाव देते हुए कहा कि आईपीएल में बतौर कोच जिस दवाब और पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ता है भारतीय टीम में ये हजार गुना है।
KL Rahul-Justin Langer: भारतीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया का हेड कोच बनना चाह रहा था लेकिन इस सिलसिले में मैंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल से बातचीत की और उन्होंने मुझे ऐसा कुछ बताया जिसके बाद मैंने ये जॉब करने से मना कर दिया।
जस्टिन लैंगर ने बताया कि आईपीएल 2024 के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच की जॉब के बारे में मैंने केएल राहुल से चर्चा की। उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को जिस 'राजनीति और दबाव' का सामना करना पड़ता है, वह किसी भी आईपीएल कोच की तुलना में लगभग 'एक हजार गुना' है।
लैंगर को सलाह देकर फंसे केएल राहुल
जस्टिन लैंगर ने बीबीसी के साथ पॉडकास्ट में कहा, ''मैं जानता हूं कि यह एक सर्वव्यापी भूमिका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक इसे करने के बाद यह थका देने वाला है।''
मैं केएल राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो भारतीय कोच के लिए इसे एक हजार से गुणा करें। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सलाह थी।
जस्टिन लैंगर से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने की खबर से इनकार कर दिया। उन्होंने आईसीसी से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, ''आम तौर पर ये चीजें सोशल मीडिया पर आपके बारे में जानने से पहले ही सामने आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-मोटी आमने-सामने की बातचीत हुई थी, बस मेरी रुचि जानने के लिए कि क्या मैं ऐसा करूंगा। मैं एक राष्ट्रीय टीम का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं...हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप किसी आईपीएल टीम में शामिल नहीं किया जा सकता, इसलिए उसे भी इससे बाहर कर दिया जाएगा।
बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच की ड्यूटी राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं। 2 जून से 29 जून तक चलने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसी खबरें आ रही है कि द्रविड़ इसके बाद इस पद पर आगे और नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने इस भूमिका के लिए आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग सबसे आगे हैं।
इसे भी पढ़ें: USA vs BAN: अमेरिका को फ्लावर समझे क्या...फायर है, बांग्लादेश को बुरी तरह धोया, छाए भारतीय खिलाड़ी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 08:29 IST