अपडेटेड 9 March 2024 at 16:31 IST

'ज्यादा उछल रहा...', मैच के बीच भिड़े शुभमन-बेयरस्टो, सरफराज के जवाब ने की अंग्रेजों की बोलती बंद

भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट में शुभमन गिल-बेयरस्टो के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद इस लड़ाई में सरफराज खान की एंट्री हुई जिन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी।

Follow :  
×

Share


Sarfaraz Khan reply to Johnny Bairstow | Image: X/@mufaddal_vohra

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। सीरीज का पहला मुकाबला यानी हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद से टीम इंडिया ने सीरीज में एक भी मैच नही हारा और चार लगातार जीत हासिल की।

पांचवें टेस्ट मैच को दौरान जॉनी बेयरस्टो और शुभमन गिल के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इस बहस में टीम इंडिया के सरफराज खान ने अंग्रेज खिलाड़ी को ऐसा जबाव दिया कि उनकी बोलती ही बंद हो गई।

शुभमन गिल और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई नोकझोंक

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने 100वें टेस्ट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन वह दूसरी पारी में भारत के शुभमन गिल और सरफराज खान से नोक-झोंक करते हुए नजर आए। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और फिर जॉनी बेयरस्टो ने शुभमन गिल के बीच कहा-सुनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो जब बल्लेबाजी के आए तो उनकी शुभमन गिल के साथ थोड़ी सी बहसबाजी हो गई। बेयरस्टो ने सबसे पहले शुभमन को ताना मारते हुए कहा, 'तुमने जेम्स एंडरसन के बारे में क्या कहा था, कि वह थक गया लेकिन उसी ने तुम्हे आउट किया।' इसके बाद शुभमन भी कहां चुप रहने वाले थे। शुभमन ने भी पलटकर जवाब देते हुए कहा, 'उससे क्या हुआ... उन्होंने मेरा विकेट 100 पूरा होने के बाद लिया, तुम लोगों ने यहां कितने बना लिए हैं?

सरफराज ने की बेयरस्टो की बोलती बंद

बेयरस्टो और शुभमन की बीच यह बातचीत चल रही थी कि सरफराज की भी एंट्री हो गई। सरफराज ने बेयरस्टो से कहा, 'थोड़े से रन क्या बना दिया, ज्यादा ही उछल रहा है।'  बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 5 टेस्ट में 238 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ खराब शुरुआत के बाद शुभमन गिल ने 9 पारियों में 452 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें- रोहित ब्रिगेड ने बैजबाल के सूरमाओं की निकाली हवा, टीम ने 112 साल बाद अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 16:31 IST