अपडेटेड 3 July 2023 at 15:49 IST
Ashes 2023: Jonny Bairstow के रन आउट पर बवाल क्यों? जानें ICC के नियम क्या कहते हैं
Jonny Bairstow Run Out: 5वें दिन फैंस को ग्राउंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही लॉर्ड्स में मौजूद फैंस का पारा हाई हो गया
Jonny Bairstow Run Out: एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन फैंस को क्रिकेट ग्राउंड पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को रन आउट किया और बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर इसके बाद डिबेट शुरू हो गई कि क्या ऑस्ट्रेलिया ने सही किया या गलत?
खबर में क्या है खास
- जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर बवाल
- रन आउट पर क्या है ICC का नियम
- बेयरस्टो के विकेट पर पैट कमिंस का बयान
Jonny Bairstow के रन आउट पर बवाल
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के 5वें दिन फैंस को ग्राउंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही लॉर्ड्स में मौजूद फैंस का पारा हाई हो गया। जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की आखिरी गेंद को विकेट के पीछे जाने दिया और उसके बाद बिना क्रीज पर बल्ला रखे और विकेटकीपर से अनुमति लेकर दूसरे छोर पर खड़े बेन स्टोक्स से बातचीत करने चले गए। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और गेंद को स्टंप पर दे मारा। इसके बाद रनआउट की अपील हुई और अंपायर ने बेयरस्टो को आउट दे दिया।
क्या है ICC का नियम?
MCC के क्रिकेट नियमों के रूल 20.1.2 के अनुसार, गेंद को तब तक डेड नहीं माना जाता है जब तक विकेटकीपर उसे वापस किसी खिलाड़ी को थ्रो नहीं कर दे या गेंदबाज को बॉल दे।
जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर सफाई देते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि कैरी ने कई बार ऐसा देखा होगा, वो बिना रुके दूसरी छोर पर जा रहे थे। कैरी ने इसे पकड़ लिया और उन्होंने फिर उन्हें रन आउट किया। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है। यह नियम है, कुछ लोग असहमत हो सकते हैं लेकिन जिस तरह कल एक कैच पर फैसला किया गया ये भी ठीक उसी तरह था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 July 2023 at 15:49 IST