अपडेटेड 23 March 2025 at 20:09 IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने Jofra Archer को कहीं का नहीं छोड़ा, मार-मारकर किया बर्बाद, लगा IPL का सबसे शर्मनाक दाग

RR vs SRH: जोफ्रा आर्चर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बॉलर बन गए हैं। SRH के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए।

Follow :  
×

Share


जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड | Image: AP

Jofra Archer Most Expensive Spell in IPL: आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। अपने होम ग्राउंड पर SRH की टीम मानों बल्लेबाजी नहीं बल्कि गुंडागर्दी करने उतरी। पहले ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में ईशान किशन ने गर्दा उड़ा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH ने रनों की बारिश कर 20 ओवर में 286 रन बना दिए।

वैसे तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों को रिमांड में लिया और जमकर कुटाई की, लेकिन इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ जो उन्होंने किया, वो आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। साफ-साफ शब्दों में कहें तो SRH ने इंग्लिश गेंदबाज को कहीं का नहीं छोड़ा।

जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बॉलर बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर में 19.00 की शर्मनाक इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 76 रन लुटा दिए। आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में किसी गेंदबाज ने अपने स्पेल में इतने रन नहीं दिए थे।

आईपीएल में सबसे खराब गेंदबाजी के आंकड़े

  • 0-76 - जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स, 2025)
  • 0-73 - मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस, 2024)
  • 0-70 - बेसिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • 0-69 - यश दयाल (गुजरात टाइटंस, 2023)
  • 0-68 - रीस टॉपले (आरसीबी, 2024)
  • 0-68 - ल्यूक वुड (मुंबई इंडियंस, 2024)

ईशान किशन बने IPL 2025 के पहले शतकवीर

IPL में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से गदर मचाते हुए इस सीजन का पहला शतक ठोका। स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। SRH के ओपनर ट्रेविस हेड ने भी 67 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए स्कोरबोर्ड पर 286 रन बना दिए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने लड़ाई तो लड़ी, लेकिन वो 44 रन से ये मुकाबला हार गए। RR की तरफ से संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 और ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: जिया हो बिहार के लाला... ईशान किशन ने ठोका IPL 2025 का पहला शतक, SRH बनाम RR मैच में टूटे कई बड़े रिकॉर्ड्स


 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 20:09 IST