अपडेटेड 13 August 2025 at 16:13 IST

जमाने बाद वेस्टइंडीज को मिला इतना खतरनाक गेंदबाज, जिसने पाकिस्तान को किया बर्बाद! तोड़ा डेल स्टेन का धांसू रिकॉर्ड

West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम में लंबे समय बाद ऐसे खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जिनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। जेडन सील्स ने विश्व क्रिकेट में फिलहाल कोहराम मचा रखा है। दाएं हाथ के पेसर ने 2025 में अभी तक 8 ODI खेला है और 18 विकेट चटकाए हैं, वहीं 21 टेस्ट में उन्होंने इस दौरान 88 विकेट अपने नाम किए हैं।

Follow :  
×

Share


जेडन सील्स ने पाकिस्तान को किया बर्बाद, तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड | Image: AP/X

West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 202 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच को जीतकर शाई होप की टीम ने इतिहास रच दिया। 34 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को ODI सीरीज में पटखनी दी। इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज जेडन सील्स का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट लेकर इतिहास रच रच दिया। कैरिबियाई बॉलर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज पेसर डेल स्टेन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा सील्स एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से किसी मैच में तीसरे सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बने।

जेडन सील्स ने पाकिस्तान को किया बर्बाद

वेस्टइंडीज की टीम में लंबे समय बाद ऐसे खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जिनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। जेडन सील्स ने विश्व क्रिकेट में फिलहाल कोहराम मचा रखा है। दाएं हाथ के पेसर ने 2025 में अभी तक 8 ODI खेला है और 18 विकेट चटकाए हैं, वहीं 21 टेस्ट में उन्होंने इस दौरान 88 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे वनडे में 23 साल के युवा गेंदबाज ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व महान गेंदबाज डेल स्टेन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टेन ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ ODI में बेस्ट प्रदर्शन किया था। दिग्गज पेसर ने 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

50 साल बाद पाकिस्तान का हुआ इतना बुरा हाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। आलम ये है कि 50 साल बाद उन्हें किसी टीम ने इतनी बुरी तरह से पटखनी दी है। बता दें कि 50 साल बाद पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज से ODI में 200 रन से ज्यादा के अंतर से हारी है।

5 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

पाकिस्तान की बर्बादी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि तीसरे वनडे में पाक टीम के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। पहले दोनों ओपनर्स सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक शून्य पर जेडन सील्स के शिकार बने। कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आखिरी दो बल्लेबाज हसन अली और अबरार अहमद भी जीरो पर आउट हुए।

शाई होप ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रन बनाए थे। कप्तान शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 120 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर सकी और 94 रन पर ऑल आउट हो गई। 

इसे भी पढ़ें: रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच रोहित शर्मा ने चौंकाया, जिस कोच को BCCI ने निकाला, उसके साथ शुरू किया ये काम


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 16:13 IST