अपडेटेड 28 August 2024 at 07:14 IST

बुरा फंसा पाकिस्तान! जय शाह के हाथ में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चाबी, जानें कब लेंगे बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025: जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं। दिसंबर में पद संभालते ही उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला करना है।

Follow :  
×

Share


jay Shah holds the key to Champions Trophy 2025 | Image: PTI/PCB

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में होना है। 8 साल बाद होने वाले मेगा इवेंट की तैयारियों में पाकिस्तान जुट चुका है लेकिन भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाक जाएगी या नहीं इसपर अभी फैसला होना बाकी है। बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया (Team India) भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही पाकिस्तान का दौरा करेगी।

BCCI ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग की है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं है। PCB की तरफ से ये बयान आया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आएगी या नहीं इसका फैसला उन्हें नहीं बल्कि आईसीसी को करना है। लेकिन उनके लिए अब चिंता का सबब ये है कि ICC के नए चेयरमैन (ICC Chairman) भारत के ही जय शाह (Jay Shah) बन गए हैं।

जय शाह के हाथ में चैंपियंस ट्रॉफी की चाबी!

मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को जय शाह को आईसीसी का निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। इसका मतलब है कि शाह अब आईसीसी के बॉस बन गए हैं और ये पद संभालते ही उन्हें सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बड़ा फैसला करना है। मेगा इवेंट के लिए भारत को अपने मुल्क बुलाने का सपना देख रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं और ऐसे में उम्मीद है कि फैसला भारत के हक में होगा यानि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में तो होगा लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मुकाबले किसी सुर देश में खेल सकती है।

कब पद संभालेंगे जय शाह?

जय शाह बतौर आईसीसी के चेयरमैन 1 दिसंबर से अपना पद संभालेंगे। फिलहाल इस कुर्सी पर ग्रेग बार्कले बैठे हैं जिनका कार्यकाल नवंबर, 2024 में खत्म हो जाएगा। निर्विरोध रूप से आईसीसी के नए चेयरमैन बनने के बाद जय शाह का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में अगले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से इस खेल को दुनियाभर में पहचान मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजीलाने की कोशिश करूंगा। साथ ही वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाने की कोशिश करूंगा।

कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है, जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है। पिछली बार 2017 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था और पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था। 

इसे भी पढ़ें: 'जब भी हम इस तरह...', T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बयान


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 07:14 IST