अपडेटेड 4 January 2025 at 13:43 IST
नहले पर दहला... कोंस्टांस से हुई नोकझोंक फिर अगली गेंद पर ख्वाजा को किया ढेर, जब बुमराह ने दिखाया खतरनाक तेवर, VIDEO
सिडनी टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास बिना बात के जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए और इसका खामियाजा उनके साथी उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं है। दोनों टीम के बीच शृंखला का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहचान शांत खिलाड़ी के तौर पर होती है। शायद ही आपने कभी उन्हें किसी बल्लेबाज पर चिल्लाते हुए देखा होगा, लेकिन सिडनी टेस्ट के पहले दिन बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की आंख में आंख डालकर दहारते हुए देखा गया। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया और किसने उन्हें गुस्सा दिलाने का काम किया? आइए जानते हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज में 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास डेब्यू करने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में ना सिर्फ बल्ले से तेवर दिखाए बल्कि विराट कोहली के साथ जुबानी जंग के कारण भी चर्चा में रहे। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह से पंगा ले लिया और इसका खामियाजा उनके साथी ओपनर उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा।
बुमराह-कोंस्टास की टक्कर
सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दिन में कुछ ओवर्स बचे थे और गेंदबाजी के लिए आए जसप्रीत बुमराह। जब भारतीय कप्तान गेंद डालने के लिए तैयार थे तो ख्वाजा ने उन्हें रोका। वो नहीं चाहते थे कि बुमराह जल्दी-जल्दी गेंद डाले और उन्हें एक और ओवर खेलना पड़े। इसके बाद बुमराह ने ख्वाजा से रुकने के पीछे की वजह पूछी और तभी इस लड़ाई में सैम कोंस्टास कूद पड़े। वो बिना बात के बुमराह की तरफ बढ़ने लगे। ऐसा लगा कि मामला बिगड़ सकता है लेकिन अंपायर ने दोनों को शांत कराया।
ख्वाजा बने बुमराह के शिकार
सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दिन में कुछ ओवर्स बचे थे और गेंदबाजी के लिए आए जसप्रीत बुमराह। जब भारतीय कप्तान गेंद डालने के लिए तैयार थे तो ख्वाजा ने उन्हें रोका। वो नहीं चाहते थे कि बुमराह जल्दी-जल्दी गेंद डाले और उन्हें एक और ओवर खेलना पड़े। इसके बाद बुमराह ने ख्वाजा से रुकने के पीछे की वजह पूछी और तभी इस लड़ाई में सैम कोंस्टास कूद पड़े। वो बिना बात के बुमराह की तरफ बढ़ने लगे। ऐसा लगा कि मामला बिगड़ सकता है लेकिन अंपायर ने दोनों को शांत कराया।
सिडनी टेस्ट का हाल
सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट की बात करें तो मैच इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर है। 185 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को 185 रन पर ढेर कर दिया और 4 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपनाया। ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं और लीड 145 रनों की हो गई है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 8 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर डटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया एक ही जाल, 8 बार शिकार हुए कोहली, सचिन से तुलना बेईमानी!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 13:43 IST