अपडेटेड 23 February 2025 at 14:24 IST

कलेजे पर पत्थर रखकर मैच देखने पहुंचे बुमराह... पिच पर न सही तो बाहर से बना दी जीत की स्ट्रैटजी, विराट कोहली से क्या कहा?

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भले बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वे स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करते नजर आएंगे।

Follow :  
×

Share


Jasprit Bumrah reached Dubai for India vs pakistan match Champions Trophy photos viral | Image: X

Champions Trophy, IND vs PAK Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच, आज रविवार, 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय फैंस को जिस चीज का इंतजार था वो पल आखिरकार आ ही गया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस वक्त टीम इंडिया (Team India) दुबई के लिए रवाना हुई उस वक्त टीम का स्टार गेंदबाज टीम के साथ नहीं गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में ऐंठन की शिकायत हुई। जिसके बाद वे अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं।

दुबई स्टेडियम पहुंचे बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भले बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन बुमराह टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले बुमराह दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की।

विराट कोहली से क्या बात कर रहे थे बुमराह?

इस दौरान बुमराह भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से कुछ बात करते नजर आए। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बात हुई ये कुछ साफ नहीं हो पाया है पर जाहिर है दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान को हराने के बारे में कुछ स्ट्रैटर्जी ही तैयार कर रहे होंगे।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

आपको बता दें भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है। फखर जमान की जगह टीम में इंजमाम-उल-हक को शामिल किया गया है। वहीं रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ये भी पढ़ें- 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...', लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान, तो ICC पर भड़का पाकिस्तान, क्या है पूरा माजरा?


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 14:24 IST