अपडेटेड 8 January 2024 at 15:29 IST

ना बुमराह, ना सिराज... AFG के खिलाफ भारत की पेस तिकड़ी गैरमौजूद, कौन होगा पांड्या का रिप्लेसमेंट?

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पेस तिगड़ी यानी बुमराह, सिराज और शमी गैरमौजूद होंगे। AFG के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

Follow :  
×

Share


shami, siraj and Bumrah | Image: PTI

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है तो वहीं मोहम्मद शमी अपनी चोट के कारण टीम का हिस्सा नही बन पाए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पेस तिगड़ी गैरमौजूद रहेगी। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ पेस तिगड़ी में युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा। हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 
  • बुमराह, शमी और सिराज तीनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नही 
  • हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे हो सकते हैं टीम का हिस्सा

11 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए रोहित और विराट की करीब एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा कई बड़े नाम इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए हैं। बुमराह, सिराज और शमी भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन तीनों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के कंधों पर होगी। चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में शिवम दुबे इस टीम का हिस्सा हैं जिन्हें हार्दिक की जगह मौका मिला है।

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नही होंगे अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को टखने में चोट आ गई थी। जिसके चलते वे बीच वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए और अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नही कर पाए। हार्दिक पांड्या के बाद टी20 के बादशाह कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नही हो पाएंगे।  

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट बनी टीम के लिए टेंशन


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 January 2024 at 15:29 IST