अपडेटेड 6 September 2024 at 23:33 IST

जायसवाल का फोकस रेड बॉल क्रिकेट पर, बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी पर नजरें

भारतीय युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारी कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


जायसवाल का फोकस रेड बॉल क्रिकेट पर | Image: Jiocinema

Indian Cricket: भारत के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले दिलीप ट्रॉफी के दौरान रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन में निरंतरता पर जोर दिया है।

22 साल के जायसवाल भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं। उन्होंने भारत ए के खिलाफ भारत बी के लिए दिलीप ट्रॉफी मैच में 50 गेंद में 30 रन बनाए। उन्होंने जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ दिलीप ट्रॉफी या रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है। मुझे इसका इंतजार है। मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। 

अब तक 9 टेस्ट मैच खेल चुके जायसवाल ने कहा ,‘‘ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कारण हर मैच महत्वपूर्ण है। आपको हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने अपने फॉर्म पर काफी मेहनत की है और इसे बरकरार रखने की कोशिश करूंगा। जितना अधिक अभ्यास करूंगा, नतीजे उतने ही बेहतर होंगे। मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन को लगातार सुधार करना है।’’

भारत और बांग्लादेश के बीच श्रृंखला 19 सितंबर से शुरू होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ये टेस्ट सीरीज खेलेगी, जबकि इसके बाद होने वाली T20 सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी। 

ये भी पढ़ें- 10 रन, 10 विकेट और 5 गेंदों में मैच खत्म... बना T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देख पकड़ लेंगे सिर

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 September 2024 at 23:30 IST