अपडेटेड 24 January 2025 at 22:09 IST

कोलकाता की हार पचा नहीं पा रहे अंग्रेज, बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने दिया विवादित बयान, कहा- धुंध के कारण...

इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक का मानना ​​है कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई की हवा सफेद कूकाबुरा गेंद को देखने के लिए अपेक्षाकृत साफ होगी।

Follow :  
×

Share


Harry Brook | Image: PTI

IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक का मानना ​​है कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई की हवा सफेद कूकाबुरा गेंद को देखने के लिए अपेक्षाकृत साफ होगी।

चक्रवर्ती ने पांच मैच की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड पर भारत की सात विकेट की शानदार जीत में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन और ब्रूक को आउट किया।

ब्रूक ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘चक्रवर्ती काफी अच्छा गेंदबाज है। लेकिन उस रात धुंध के कारण उसे खेलना काफी मुश्किल था। उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना शायद खेल में सबसे मुश्किल काम है, विशेषकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो जाता हूं।’’

ब्रूक ने कहा कि वह स्पिन का मुकाबला करने के लिए अपना खुद का तरीका तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शायद मुझे थोड़ा संयम बरतना होगा लेकिन हम देखेंगे। मुझे लगता है कि मेरे पास एक तरीका है। बस इसे लगातार और अधिक बार करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं मध्य क्रम में आता हूं इसलिए मैं जिन शुरुआती कुछ गेंदों का सामना करता हूं वे आम तौर पर ऑफ स्पिन होती हैं।’’ ब्रूक ने कुछ सत्र पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चक्रवर्ती की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए शतक बनाया था।

ये भी पढ़ें- दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ईडन गार्डन के स्टार बल्लेबाज को लगी चोट, खेलने पर सस्पेंस!


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 22:09 IST