अपडेटेड 25 June 2023 at 19:17 IST

'मैंने उन्हें कभी रोते नहीं देखा लेकिन...' कोहली के बारे में इशांत की ये कहानी आंखें नम कर देगी

Ishant Sharma on Virat Kohli: इशांत ने उन लम्हों के बारे में बताया जब कोहली जिंदगी की कठिन दौर से गुजर रहे थे।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli Ishant Sharma | Image: self

Ishant Sharma on Virat Kohli: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली से जुड़ी कुछ पर्सनल कहानी को शेयर किया है। इशांत ने उन लम्हों के बारे में बताया जब कोहली जिंदगी की कठिन दौर से गुजर रहे थे। पूर्व भारतीय कप्तान और इशांत शर्मा दिल्ली क्रिकेट टीम के दिनों से ही एक साथ हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। 

इशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ उनके दुख और सुख के वक्त को देखा है। रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने विराट कोहली को कभी रोते हुए नहीं देखा, लेकिन मैं जानता हूं कि वो सबसे ज्यादा दुखी तब हुए थे जब उनके पिता का निधन हुआ था। 

विराट कोहली पर इशांत का बड़ा खुलासा 

इशांत शर्मा ने कहा कि मैंने उन्हें कभी रोते नहीं देखा, लेकिन मैं जानता हूं कि जब उनके पिता का निधन हुआ तो वह सबसे ज्यादा दुखी थे। हम कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे। वो दिन के नाबाद खिलाड़ी थे और उन्हें अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी। विराट हमेशा मैच के लिए मुझे पिक करने आते थे। हम पटेल नगर से फ़िरोज़ शाह कोटला जाते थे। उस दिन वो बहुत गंभीर थे, और उनके साथ एक वीडियो विश्लेषक भी था। 

इशांत ने कोहली की मानसिक दृढ़ता के बारे में बात की और कहा कि अगर उनके साथ ऐसा कुछ हुआ होता तो शायद वह अगले दिन मैच नहीं खेल पाते। 

इशांत ने आगे कहा, ''मैंने उससे पूछा कि वह इतना गंभीर क्यों है, लेकिन उसने कोई उत्तर नहीं दिया। मैंने उसके सिर पर एक हल्की थपकी दी। तब दूसरे व्यक्ति ने मुझे बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं. हम 17 रन पर थे। उन्होंने फिर भी बल्लेबाजी की और 80 रन भी बनाये। अगर मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं मैदान पर भी जा पाता।''

रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए ईशांत ने कोहली के अद्भुत शारीरिक परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो बहुत बदल गया है। मैंने उनका पार्टी का दौर और उनका टैटू का दौर भी देखा है। 

ईशांत शर्मा ने कहा- 'हम कोलकाता में अंडर-19 मैच खेल रहे थे। एक टेस्ट मैच में उन्होंने दिनभर बल्लेबाजी की और वो नॉटआउट थे, फिर अगले दिन उन्होंने 250 रन बनाए। मैंने कोहली का वह दौर भी देखा है। मेरे अनुसार, उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के बाद अपने शारीरिक पहलू को कैसे बदला। वह प्रशिक्षण ले रहे थे, लेकिन उनके आहार, उनकी मानसिक शक्ति और सामान्य तौर पर क्रिकेट के कारण एक अलग स्तर पर चला गया। 

यह भी पढ़ें: 'कोहली ने 11 सालों में सिर्फ 2 बार खाया अपना पसंदीदा खाना', ईशांत ने किया चौंकाने वाला खुलासा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 June 2023 at 19:17 IST