अपडेटेड 28 February 2024 at 22:43 IST
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान-श्रेयस को मिला रवि शास्त्री का सपोर्ट, बोले- हौसला रखो और…
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान और श्रेयस को पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का सपोर्ट मिला है।
Ishan-Shreyas got support from Ravi Shastri after being out of BCCI central contract: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और T20 के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त परेशानी में दिख रहे हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है।
ईशान और श्रेयस को मनमाना रवैया भारी पड़ा है। उन्होंने लगातार BCCI की ओर से घरेलू क्रिकेट को लेकर दी जा रही गाइडलाइंस को अनदेखा किया, जिसका अब उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का सपोर्ट मिला है। रवि शास्त्री ने बुधवार को श्रेयस और ईशान किशन का मजबूत वापसी करने के लिए समर्थन किया।
शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-
क्रिकेट के खेल में वापसी आपके जज्बे को परिभाषित करती है। हौसला रखो, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन। चुनौतियों का सामना करो और पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी करो। आपकी पिछली उपलब्धियां बहुत कुछ बयां करती हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप एक बार फिर जीतोगे।
बता दें कि दोनों भारतीय क्रिकेटर लगातार घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) को नजरअंदाज कर रहे थे। BCCI के कहने के बावजूद दोनों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में अब BCCI ने दोनों को 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है।
दरअसल किशन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे, लेकिन बावजूद इसके वो रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए नहीं खेले। इसके बजाय उन्होंने अगले महीने होने वाले IPL की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद अय्यर ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के रणजी क्वार्टर फाइनल के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराया। उन्हें हालांकि 2 मार्च से शुरू होने वाले रणजी सेमीफाइनल के लिए चुना गया है।
शास्त्री ने BCCI की सराहना भी की
वहीं शास्त्री ने BCCI की सराहना करते हुए लिखा-
फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट के साथ खेल बदलने वाले कदम के लिए BCCI और जय शाह की सराहना। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम। टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट पर जोर एक सशक्त संदेश है जो हमारे खेल के भविष्य के लिए सही दिशा तय करता है।
बता दें कि भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी टेस्ट फॉर्मेट में कड़ी मेहनत करने के इच्छुक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए BCCI की प्रशंसा की। मांजरेकर ने कहा कि उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए BCCI को धन्यवाद जो कड़ा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और क्रिकेटरों के रूप में ‘कड़ी परीक्षा’ का सामना करने को तैयार हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 22:43 IST