अपडेटेड 29 January 2023 at 16:27 IST

Ishan Kishan की जर्सी नंबर '32' के पीछे है भावुक कहानी, मां के कहने पर बदल दिया इरादा, पहले चाहते थे कुलदीप...

बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशान किशन अपनी जर्सी (Ishan Kishan Jersey) नंबर के पीछे की मजेदार कहानी सुना रहे हैं।

Follow :  
×

Share


PC: PTI | Image: self

IND vs NZ, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। कीवी ने रांची में खेले गए पहले मैच को 21 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम के लिए आज करो या मरो की स्थिति है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए सितारे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने निर्णायक मुकाबले से पहले कुछ रोचक कहानी शेयर की है। 

बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशान किशन अपनी जर्सी (Ishan Kishan Jersey) नंबर के पीछे की मजेदार कहानी सुना रहे हैं। बता दें कि युवा बल्लेबाज अभी '32' नंबर की जर्सी पहनते हैं, लेकिन ये उनकी पहली पसंद नहीं थी। 

मां के कहने पर ईशान ने पहनी '32' नंबर की जर्सी 

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें ईशान किशन ने खुलासा किया कि वह अपनी जर्सी के लिए 23 नंबर लेना चाहते थे, लेकिन यह पहले से ही सीनियर स्पिनर कुलदीप यादव के पास थी, इसलिए उन्हें '32' नंबर की जर्सी लेनी पड़ी। 

24 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी मां को फोन किया, मां ने कहा कि '32' नंबर की जर्सी लेलो, फिर आगे मैंने कोई सवाल किया ह नहीं। 

ईशान किशन ने खुलासा करते हुए कहा, ''मैंने वास्तव में 23 नंबर मांगा था, लेकिन कुलदीप यादव को वह नंबर पहले ही मिल गया था। तो, मुझे कोई और नंबर लेना था। मैंने अपनी मां को फोन किया और उन्होंने मुझसे 32 नंबर की जर्सी के लिए कहा।''

किशन ने अपने क्रिकेटिंग आइडल पर भी अपनी राय साझा की और खुलासा किया कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी उनके आदर्श थे। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह हमेशा धोनी की जगह लेना चाहते थे और उन्होंने जो हासिल किया है उससे खुश हैं। किशन ने बताया कि कैसे वह पहली बार धोनी से मिले और दिग्गज क्रिकेटर का ऑटोग्राफ लिया।

यह भी पढ़ें: U-19 Women's T20 World Cup: अगर चल गया इन दोनों का बल्ला तो आज दुनिया जीत लेंगी बेटियां! रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है

ईशान किशन ने एमएस धोनी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि ''बड़े होने के दौरान मेरे पसंदीदा क्रिकेटिंग आइडल एमएस धोनी थे। उसी जगह से आकर मैं भी झारखंड के लिए खेल रहा हूं। इसलिए, मैं वास्तव में उनकी जगह भरना चाहता था, और अब जब मैं यहां हूं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी टीम को इतने सारे गेम जिता सकूं। पहला ऑटोग्राफ जो मैंने एमएस धोनी से मांगा था, जब मैं 18 साल का था, और मैंने आखिरकार उन्हें पहली बार देखा। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने और मेरे लिए सबसे यादगार पल था।''

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2023 at 16:27 IST