अपडेटेड 26 December 2023 at 16:24 IST
सचिन से पहली बार मिलते ही ईशान किशन ने की थी बड़ी गलती, मांगी माफी; KBC में अमिताभ को बताया सच
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और महिला टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना हाल ही में अभिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के शो में पहुंचे।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और महिला टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हाल ही में अभिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के शो में पहुंचे। खेल के दौरान ईशान किशन ने अपने और सचिन तेंदुलकर के बीच का ड्रेसिंग रूम का एक किस्सा शेयर किया। ईशान किशन ने सचिन तेंदुलकर के सामने एक ऐसी गलती कर थी जिसके बाद वे काफी शर्मिंदा हुए और उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- अभिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे ईशान किशन और स्मृति मंधाना
- ईशान किशन ने सचिन तेंदुलकर से जुड़े एक किस्से का किया खुलासा
- आखिर क्यों ईशान किश को मांगनी पड़ी थी तेंदुलकर से माफी
ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर जो कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं मुंबई इंडियंस टीम के मेंटॉर हैं। ईशान किशन ने KBC शो के दौरान बताया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सामने एक बार गाली दे दी थी जिसके चलते बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
ईशान किशन ने बिग बी अमिताफ बच्चने के साथ एक किस्सा साझा करते हुे कहा कि वे आईपीएल की प्रैक्टिस के दौरान किट लेकर ड्रेसिंग रूम जा रहे थे और क्योंकि उनके हाथ में कई चीजें थी जो उन्होंने अपने दोस्तों से ले जाने को कही थी। किशन के दोस्तों ने उनकी बात नही सुनी तो ईशान ने ड्रेसिंग रूम में घुसते हुए अपने दोस्तों को कुछ गाली दे दी।
ईशान किशन ने आगे कहा,
‘मेरे गाली देने के बाद मोहसिन मुझे इशारे कर रहा था। मैंने देखा कि सचिन वहां बैठे हुए थे। इसके बाद मैंने चश्मे, ईयरफोन उतारकर उन्हें गुड आफ्टर-नून कहा। सचिन पाजी ने तो मेरी गाली सुन ही ली थी लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए मुझे पास बुलाया और बैठाया। इसके लिए मैने बाद में उनसे माफी मांगी।'
बता दें इशान किशन मुंबई इंडियंस का बड़ा नाम बन चुके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 15.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। इशान किशन ने फ्रेंचाइजी के इस भरोसे को साबित भी किया।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: 10 खिलाड़ी फिक्स सिर्फ एक पर फंसा पेंच! प्लेइंग इलेवन पर रोहित ने दिया ये संकेत
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 December 2023 at 16:24 IST