अपडेटेड 2 March 2024 at 16:14 IST

ईशान किशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मिला था गलती सुधारने का मौका; लिया ऐसा फैसला कि हो गया नुकसान

BCCI का सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उन्होंने BCCI को खेलने से इनकार कर दिया था।

Follow :  
×

Share


भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा | Image: ICC

Ishan Kishan refused BCCI's offer to play the ongoing Test series against England: अपने मनमाने रवैये के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) से बाहर हुए भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। 

जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन को लेकर नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि ईशान को गलती सुधारने का एक मौका मिला था, लेकिन वो ऐसा फैसला ले बैठे कि उन्हें बड़ा नुकसान हो गया।

ईशान को लेकर हुआ ये खुलासा 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज एक मैच शेष रहते हुए अपने नाम कर ली है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने ईशान से संपर्क किया था, लेकिन ईशान (Ishan) ने टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि वो रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं है।

घरेलू क्रिकेट को लगातार किया अनदेखा

घरेलू क्रिकेट को लगातार अनदेखा कर रहे झारखंड के इस युवा क्रिकेटर ने अब तक खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है और अब खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। BCCI ने हाल ही में जारी सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दिया है। लगातार घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) को नजरअंदाज करने के चलते ईशान (Ishan) पर BCCI की गाज गिरी है। बता दें कि BCCI के कहने के बावजूद ईशान फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे।

साउथ अफ्रीका दौरे से भी हो गए थे बाहर

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ईशान किशन निजी कारणों का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए थे। टीम इंडिया के साथ न होने के चलते ईशान के झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। BCCI के लगातार कहने के बावजूद वो घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले। टेस्ट और घरेलू क्रिकेट को अनदेखा करने के बाद ईशान को गलती सुधारने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार करके अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया। बहरहाल ईशान के पास अब भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी का मौका है। बशर्ते वो 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 T20I मैच खेले, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब वो टीम में चुने जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- राजनीति की पिच पर उतरेंगे युवराज सिंह? पूर्व क्रिकेटर ने खुद बताई BJP से चुनाव लड़ने की सच्चाई

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 16:11 IST