अपडेटेड 16 August 2024 at 18:44 IST
टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो ईशान ने पिच पर उतरकर दिया जवाब, तूफानी शतक में 10 छक्कों की बौछार
झारखंड़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने तमिलनाडु में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में 120 की स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली।
Ishan Kishan: जिस ईशान किशन से बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया जिस खिलाड़ी को टीम (Team India) से बाहर कर दिया गया उसी ईशान किशन ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट (Buchi babu cricket Tournament) में शानदार शतक जड़ा। ईशान किशन ने अपनी सेंचुरी (Ishan Kishan Century) के दौरान 10 छक्के जड़े।
झारखंड़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने तमिलनाडु में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 120 की स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। ईशान ने आइकॉनिक स्टाइल में छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
ईशान किशन ने जड़ी शानदार सेंचुरी
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण ही ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था और उन्होंने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवाया था, लेकिन अब उन्होंने अपने फैसले को बदलकर झारखंड के लिए खेलने का निर्णय लिया है। हालांकि, ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में घरेलू स्तर उन्हें लगातार रन बनाने होंगे।
ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। ईशान 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आते ही गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। ईशान ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को जमकर पीटाई की। इस खिलाड़ी ने रामवीर गुर्जर, अधीर प्रताप सिंह और आकाश राजावत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। इन तीनों गेंदबाजों के खिलाफ ईशान ने 8 छक्के लगाए। इसके अलावा एक छक्का उन्होंने पारुष मंडल की गेंद पर लगाया। ईशान की पारी कितनी बेहतरीन रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने शतक के 71 फीसदी रन छक्के-चौके के दम पर बनाए।
साउथ अफ्रीका दौरे से शुरु हुआ ईशान का विवाद
साल 2023 के अंत में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर वे टीम के साथ थे। ईशान अपने दमदार फॉर्म में थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में उन्होंने दौरे के बीच में ही क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात की और वापस भारत आ गए। इस दौरान तत्कालिक कोच रहे राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा कि वह रणजी ट्रॉफी में खेलें, लेकिन ईशान ने उनकी ये बात नहीं मानी।
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं मिली जगह
भारत वापसी के बाद ईशान हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारियों में भिड़ गए। इस बीच ऐसी अफवाहें आने लगी कि ईशान किशन ने राहुल द्रविड़ की बातों को दरकिनार कर दिया। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हुआ तो उसमें ईशान किशन का नाम कहीं नहीं था। इसके साथ ही उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा।
ईशान ने कई मौकों पर अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन BCCI ने सख्त रूप से कह दिया कि कोई भी खिलाड़ी बिना घरेलू क्रिकेट खेले टीम में वापसी नहीं कर सकता। यही कारण है कि ईशान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से खेलने का फैसला किया है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 18:44 IST