अपडेटेड 18 August 2024 at 16:44 IST

ईशान किशन के बल्ले ने उगली आग, पहली पारी में शतक दूसरे में बैक टू बैक छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

ईशान किशन ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली पारी में शानदार शतक (Ishan Kishan Century) जड़ा और दूसरी पारी में बैक टू बैक छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई

Follow :  
×

Share


ईशान किशन | Image: ICC

Buchi babu Cricket Tournament: टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में वापसी की है। ईशान किशन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके लिए टीम के द्वार खुलने की आशंका जताई जा रही है।

ईशान किशन ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली पारी में शानदार शतक (Ishan Kishan Century) जड़ा और दूसरी पारी में बैक टू बैक छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। झारखंड (Jharkhand) के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 114 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 41 रन की पारी खेलते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

ईशान किशन ने अपनी टीम को बैक टू बैक सिक्स लगाकर दिलाई जीत

तमिलनाडु में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने मैच के आखिरी दिन टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई। डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ झारखंड को 175 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम ने 135 रन तक 6 विकेट और 162 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी कप्तान ईशान क्रीज पर थे और उन्होंने 3 गेंदों के अंदर 2 लगातार छक्के जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

टीम इंडिया से क्यो बाहर हुए ईशान किशन?

पिछले साल जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे के लिए गई थी तो ईशान किशन भी उस टीम का हिस्सा थे। इस दौरान ईशान किशन दमदार फॉर्म में थे लेकिन फिर भी उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे में ईशान ने दौरे के बीच से ही क्रिकेट से  ब्रेक की मांग की और भारत वापस आ गए। इस दौरान तत्कालिक कोच रहे राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा कि वह रणजी ट्रॉफी में खेलें, लेकिन ईशान ने उनकी ये बात नहीं मानी।

भारत वापसी के बाद ईशान हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारियों में जुट गए। इस बीच ऐसी अफवाहें आने लगी कि ईशान किशन ने राहुल द्रविड़ की बातों को दरकिनार कर दिया है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हुआ तो उसमें ईशान किशन का नाम कहीं नहीं था। इसके साथ ही उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था। लेकिन अब ईशान की फॉर्म को देखकर उनकी टीम में वापसी की उम्मीद जग रही है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो ईशान ने पिच पर उतरकर दिया जवाब, तूफानी शतक में 10 छक्कों की बौछार | Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 16:44 IST